नई दिल्ली: जबसे डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं तब से लोगों के मन में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक ही सवाल उठने लगा कि क्या ट्रंप युद्ध को रोकने में कामयाब हो पाएंगे. लेकिन ऐसा होता फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. कभी यूक्रेन युद्ध में पुतिन की खुलकर खिलाफत करने वाले ट्रंप अब पुतिन के सामने घुटने टेकते नजर आ रहे हैं. दरअसल हाल ही में फ्रांस में उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकत की. इस दौरान उन्होंने जेलेंस्की से ही सीजफायर की बात कही.
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की रूस के साथ अपने देश के युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौते के लिए तैयार हैं और उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया. ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “ज़ेलेंस्की और यूक्रेन एक समझौता करना चाहते हैं और पागलपन को रोकना चाहते हैं.”
पढ़ें- किस कौम से आते हैं सीरिया के अल असद, भारत में इनकी कितनी आबादी? खुद ‘मुसलमान’ भी मानते हैं दुश्मन!
क्यों युद्धविराम चाहते ट्रंप?
इधर उन्होंने पुतिन से भी अनुरोध कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के साथ तत्काल युद्ध विराम के लिए कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने युद्ध को समाप्त करने के लिए अपने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में सक्रिय प्रयासों का हिस्सा बताया. ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन को “अच्छी तरह” जानते हैं, और कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए “कार्रवाई करने का समय” आ गया है, जिसने सीमा के दोनों ओर सैकड़ों लोगों की जान ले ली है.
उनकी यह टिप्पणी पेरिस में ज़ेलेंस्की से मुलाकात के एक दिन बाद आई है, जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को एलिसी पैलेस में तीन-तरफा वार्ता की मेजबानी की थी. हालांकि पहले ट्रंप अक्सर कहते थे कि वह पुतिन के सामने झुकने वाले नहीं है. लेकिन अब ट्रंप अपना रुख बदल चुके हैं. उनके बयानों से यह समझा जा सकता है कि वह पुतिन के सामने ‘झुकते’ नजर आ रहे हैं.
Tags: Donald Trump, Russia ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 11:21 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News