कब और कहां से ओवल ऑफिस आया रेजोल्यूट डेस्क, क्यों ट्रंप ने लिया बदलने का फैसला

Must Read

Last Updated:

Donald Trump Resolute Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि रेज़ोल्यूट डेस्क को फिर से बनाने की ज़रूरत है, और इसके बजाय उन्होंने एक ‘सुंदर’, लेकिन ‘अस्थायी’ बदलाव लाने का ऑप्शन चुना है. वे…और पढ़ें

ओवल ऑफिस में रेज़ोल्यूट डेस्क पर बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप ने ओवर ऑफिस से रेज़ोल्यूट डेस्क को अस्थायी रूप से हटाया.
  • अब ओवल ऑफिस में C&O डेस्क का इस्तेमाल करेंगे डोनाल्ड ट्रंप.
  • रेज़ोल्यूट डेस्क का इतिहास 145 साल पुराना है.

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने डेमोक्रेटिक नेताओं जो बाइडन और बराक ओबामा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिष्ठित रेज़ोल्यूट डेस्क को अस्थायी रूप से ओवल ऑफिस से हटा दिया है और इसकी जगह C&O डेस्क लगा दी है. पिछले हफ़्ते लाइव टीवी पर एलन मस्क के 4 वर्षीय बेटे लिटिल एक्स द्वारा नाक खुजाने और डेस्क को रगड़ने के बाद ट्रंप ने प्रतिष्ठित रेसोल्यूट डेस्क को ओवल ऑफिस से हटाने का आदेश दिया था.

रेज़ोल्यूट डेस्क का इतिहास काफी दिलचस्प है. इसे ब्रिटिश आर्कटिक खोजी जहाज HMS रेसोल्यूट से तैयार किया गया था. फिर इसे 1880 में रानी विक्टोरिया द्वारा तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रदरफोर्ड हे को गिफ्ट में दिया गया था. वेस्ट विंग में लगभग हर अमेरिकी नेता द्वारा इस प्रतिष्ठित डेस्क का इस्तेमाल किया गया है.

रेज़ोल्यूट डेस्क का महत्व
ट्रंप ने 19 फरवरी को अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा, “चुनाव के बाद राष्ट्रपति को 7 में से 1 डेस्क चुनने का मौका मिलता है. यह डेस्क, ‘C&O’ जो बहुत प्रसिद्ध है और जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश और अन्य लोगों ने किया था, को व्हाइट हाउस में अस्थायी रूप से स्थापित किया गया है, जबकि रेज़ोल्यूट डेस्क को थोड़ा-सा फिर से तैयार किया जा रहा है – जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम है. यह एक सुंदर, लेकिन अस्थायी अदला-बदली है.”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 145 साल पुराने प्रतिष्ठित रेज़ोल्यूट डेस्क को ओवल ऑफिस से हटा दिया और इसे जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश के C&O डेस्क से बदल दिया. ट्रंप, जिन्होंने ऐसा करने के पीछे का का कारण नहीं बताया, ने कहा कि यह “एक सुंदर, लेकिन अस्थायी बदलाव होगा.”

ट्रंप ने अपने पिछले राष्ट्रपति पद के सभी चार वर्षों के दौरान रेज़ोल्यूट डेस्क का इस्तेमाल किया था, जो 2021 में समाप्त हुआ. 20 जनवरी को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद से भी उन्होंने कई बार इसका इस्तेमाल किया है.

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, रेज़ोल्यूट डेस्क उन छह डेस्क में से एक है – सी एंड ओ, थियोडोर रूजवेल्ट, हूवर, जॉनसन और विल्सन के साथ – जिन्हें 1909 में कमरे के निर्माण के बाद से ओवल ऑफिस में किसी के राष्ट्रपति पद के प्रतीक के रूप में रखा गया है, साथ ही यह एक प्रैक्टिकल वर्कस्पेस भी देता है.

रेज़ोल्यूट डेस्क को फिर से बनाने की ज़रूरत है: ट्रंप
ट्रंप, जो एक जाने-माने जर्मफोब हैं, ने गुरुवार को ट्रुथ सोशल पोस्ट में खुलासा किया कि रेज़ोल्यूट डेस्क को अस्थायी रूप से C&O डेस्क से बदल दिया गया, जो वर्तमान राष्ट्रपति के लिए उपलब्ध छह डेस्क में से एक है. C&O चेसापीक और ओहियो रेलवे का संक्षिप्त रूप है, और इसे शुरू में उस कंपनी के मालिकों के लिए बनाया गया था. इसका इस्तेमाल पहली बार 1975 में ओवल ऑफिस स्टडी में किया गया था, इससे पहले रेल कंपनी GSX ने इसे 1987 में व्हाइट हाउस को दान कर दिया था.

दूसरी ओर, रेज़ोल्यूट डेस्क का इस्तेमाल पहली बार 1961 में जॉन एफ कैनेडी ने किया था और बाद में जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, बराक ओबामा और जो बाइडन सहित कई राष्ट्रपतियों ने अपने कार्यकाल के दौरान इसका इस्तेमाल किया था.

homeworld

कब और कहां से ओवल ऑफिस आया रेजोल्यूट डेस्क, क्यों ट्रंप ने लिया बदलने का फैसला

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -