Rent the Chicken in US : संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का सबसे पावरफुल देश माना जाता है. लेकिन इन दिनों में संयुक्त राज्य अमेरिका अंडों की किल्लत देखने को मिल रही है. अमेरिका के ज्यादातर दुकानों पर या तो अंडे उपलब्ध ही नहीं है या अगर कहीं उपलब्ध हैं तो उनकी कीमतें आसमान छू रही हैं. जिसके बाद अब अमेरिका में यह हालात हैं कि सुबह के नाश्ते में परोसा जाने वाला अंडा देश के सर्वोच्च सदन कांग्रेस की बहस का हिस्सा तक बन गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (5 मार्च) को कांग्रेस में दिए अपने भाषण में अंडों की बढ़ती कीमत के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है.
अमेरिका में शुरू हुआ भाड़े पर मुर्गी लेने का चलन
देश की अंडों की कीमत आसमान छूने लगी, ऐसे में लोगों में मुर्गी पालन का काम शुरू कर दिया है. यह तो आम बात है कि जब देश में अंडे इतने महंगे हैं, तो मुर्गी भी महंगी होगी. इस समस्या को दूर करने के लिए अमेरिका में ‘Rent the Chicken’ जैसी योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत लोग किराये पर मुर्गी ले रहै हैं और उनसे अंडे निकाल रहे हैं.
Live out your wildest farm fantasies through rent-a-chicken: the newest solution to combating high egg prices and shortages. pic.twitter.com/DXMm74T01E
— Vincent Poy (@vincepoy188) February 12, 2025
कितना है मुर्गी का किराया?
इस योजना के तहत 2 से 4 अंडे देने वाली मुर्गियां और उनका चारा आदि शामिल है. 6 महीने के लिए 2 मुर्गियों का किराया 43 हजार रुपये और 4 मुर्गियों का किराया करीब 83 हजार रुपये है. वहीं देश में एक अंडे की कीमत करीब 36 रुपये है.
ट्रंप ने बाइडेन पर लगाया आरोप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में अंडों की बढ़ी कीमत के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सदन में दिए अपने भाषण में जो बाइडेन पर आरोप लगाते हुए कहा, “जो बाइडेन ने अंडों की कीमतों पर नियंत्रण से बाहर जाने दिया.” उहोंने कहा कि वह अंड़ों की कीमतों को कंट्रोल में करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वह अंड़ों की कीमत को कम करने के लिए कौन से उपाय कर रहे हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News