Last Updated:May 12, 2025, 19:39 IST
Donald Trump Boeing Jumbo Jet: डोनाल्ड ट्रंप को कतर से 400 मिलियन डॉलर का बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट मिलने वाला है, जो अमेरिकी संविधान के एक क्लॉज का उल्लंघन कर सकता है.
एयर फोर्स वन पर मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- अमेरिका को कतर से बोइंग 747-8 जंबो जेट मिलेगा.
- बोइंग 747-8 की कीमत 34 अरब रुपए है.
- डोनाल्ड ट्रंप इस विमान को अपडेटेड एयर फोर्स वन में तब्दील करेंगे.
वॉशिंगटन. कतर से गिफ्ट के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को एक आलीशान बोइंग 747-8 जंबो जेट मिलने वाला है, लेकिन ट्रंप प्रशासन की यह योजना अमेरिकी संविधान से जुड़ी परेशानियां पैदा कर रही हैं. आलोचकों का तर्क है कि यह सौदा पब्लिक सर्विस और निजी लाभ के बीच की रेखाओं को धुंधला कर देता है, और संभवतः अमेरिकी संविधान के विदेशी पारिश्रमिक खंड (Foreign Emoluments Clause) का उल्लंघन कर सकता है.
लगभग 400 मिलियन डॉलर (34 अरब रुपए) मूल्य का यह विमान – किसी विदेशी सरकार द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया जाने वाला अब तक का सबसे महंगा गिफ्ट है – अस्थायी रूप से राष्ट्रपति विमान के रूप में उपयोग किया जाएगा और फिर ट्रम्प के कार्यकाल पूरा होने पर इसे राष्ट्रपति पुस्तकालय (Presidential Library) में बदल दिया जाएगा.
कतर से उपहार या रणनीतिक साझेदारी?
मामले की जानकारी रखने वाले अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, कतर सरकार के स्वामित्व वाले इस विमान को एयर फोर्स वन के रूप में अस्थायी उपयोग के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग को दान के रूप में पेश किया गया था.
‘फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है’
इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, और कतर के प्रवक्ता अली अल-अंसारी ने कहा कि “एयर फोर्स वन के रूप में अस्थायी उपयोग के लिए विमान के संभावित हस्तांतरण पर कतर के रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी रक्षा विभाग के बीच विचार चल रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि “फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.”
कतर के स्वामित्व वाला यह विमान कथित तौर पर कतर के दूसरे 747-8 मॉडल जैसा है, जिसका दौरा ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में फरवरी में किया था, जब यह फ्लोरिडा में उनके मार-ए-लागो एस्टेट से कुछ ही मिनटों की दूरी पर पाम बीच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा था. उस समय व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि यह दौरा ट्रंप को यह समझने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया था कि एयर फोर्स वन विमान की नई पीढ़ी को कैसे सुसज्जित किया जाएगा.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News