सीजफायर पर पुत‍िन का अड़ंगा, ट्रंप के सामने रख दी नई शर्त, अमेर‍िका मान भी गया तो क्‍या यूरोप मानेगा?

0
4
सीजफायर पर पुत‍िन का अड़ंगा, ट्रंप के सामने रख दी नई शर्त, अमेर‍िका मान भी गया तो क्‍या यूरोप मानेगा?

Last Updated:March 26, 2025, 21:29 IST

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन से सीजफायर पर प्रतिबंध हटाने की शर्त रखी है. जेलेंस्‍की ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि रूस शांति नहीं चाहता. काला सागर में संघर्ष जारी है.

रूस यूक्रेन सीजफायर पर पुत‍िन ने नई शर्त लगाई है. इस बीच रूस के हमले जारी हैं. (Photo-Reuters)

हाइलाइट्स

  • पुतिन ने सीजफायर के लिए प्रतिबंध हटाने की शर्त रखी.
  • जेलेंस्‍की ने पुतिन की शर्त को अस्वीकार किया.
  • काला सागर में संघर्ष जारी, मायकोलाइव पर ड्रोन हमला.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से सीजफायर पर अड़ंगा लगा दिया है. कुछ घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि रूस और यूक्रेन काला सागर में सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. इसके बाद एक उम्मीद जगी थी कि शायद रूस यूक्रेन युद्ध अंत की ओर है, लेकिन इसी बीच पुतिन ने कह दिया कि सीजफायर तभी होगा, जब रूस पर लगाए गए प्रत‍िबंध हटा ल‍िए जाएं. अगर अमेरिका इस शर्त को मान भी लेता है तो क्‍या यूरोपीय देश यह शर्त स्‍वीकार करेंगे?

पुतिन चाहते हैं क‍ि सबसे पहले रूस के बैंकों पर लगे प्रतिबंध हटाए जाएं. उनकी मांगों में राज्य कृषि बैंक रसेल खोज पर लगे प्रतिबंधों को हटाना और स्विफ्ट इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम तक कंपनियों की पहुंच बहाल करना शामिल है. अमेर‍िका समेत कई देशों ने रूस के बैंकों पर पाबंदी लगा रखी है. वे कहीं भी पेमेंट नहीं कर सकते. कहीं से पैसे नहीं ले सकते. इससे रूस के बैंकों की हालात पर असर पड़ा है. लेकिन पुत‍िन की यह शर्त तभी मानी जा सकती है जब यूरोपीय यूनियन भी पाबंदी हटाए. लेकिन यूरोपीय यूनियन तो यूक्रेन के साथ खड़ा है और रूस पर और पाबंदी लगाने की मांग कर रहा है.

जेलेंस्‍की ने क्‍या कहा
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक- एक ओर सीजफायर की बात हो रही है, दूसरी ओर यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है क‍ि रूस ने रात में बंदरगाह शहर मायकोलाइव पर ड्रोन हमला किया. राष्‍ट्रपत‍ि वोलोद‍िमीर जेलेंस्‍की ने कहा, यह साफ दिखाता है क‍ि रूस शांत‍ि नहीं चाहता.जेलेंस्की से जब पूछा गया क‍ि क्‍या वे प्रत‍िबंधों में छूट देना चाहते हैं, तो जेलेंस्‍की ने कहा- सीजफायर समझौते में इस तरह के छूट की कोई बात नहीं कही गई है. रूस समझौते में गड़बड़ी करने की कोश‍िश कर रहा है.

युद्ध के हालात कैसे
काला सागर कुछ समय से लड़ाई का केन्द्र नहीं रहा है. युद्ध के प्रथम चरण में यूक्रेन ने क्रीमिया के घरेलू बंदरगाहों में रूसी बेड़े को सफलतापूर्वक निशाना बनाया था और पिछली गर्मियों तक यूक्रेन ने कहा था कि उसने 28 रूसी जहाजों को नष्ट कर दिया था. रूसी बेड़े के जो सदस्य दक्षिण और पूर्व की ओर रूसी और अब्खाज़ियन बंदरगाहों की ओर भाग गए थे, उनके साथ यूक्रेन सफलतापूर्वक माल का निर्यात कर रहा था – अनाज का निर्यात युद्ध-पूर्व स्तर के करीब था – शिपिंग के माध्यम से जो काला सागर के पश्चिमी तट से होकर गुजरा.

homeworld

सीजफायर पर पुत‍िन का अड़ंगा, ट्रंप के सामने रख दी नई शर्त, क्‍या यूरोप मानेगा?

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here