Joe Biden on Inflation Reduction Act: अमेरिका के कार्यवाहक राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ दिनों पर अपना पद छोड़ देंगे. 20 जनवरी 2025 को अमेरिकी की राष्ट्रपति की कुर्सी पर डोनाल्ड ट्रंप का कब्जा हो जाएगा. इस बीच जो बाइडेन ने एक्स पर लिखा कि उन्हें अपने उस फैसले को लेकर गर्व है जिसमें दवाओं की बढ़ती कीमत पर लगाम कसने के लिए उनकी सरकार के बिल पारित करवाया था.
जो बाइडेन ने एक्स पर लिखा, “मुझे जिन चीज़ों पर सबसे ज़्यादा गर्व है, उनमें से एक है मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम (Inflation Reduction Act) पारित होना. वह बिल जिसने हमें पहली बार प्रिस्क्रिप्शन दवाओं के लिए कम कीमतों पर खरीदने का हकदार बनाया है. इस बिल पर एक भी रिपब्लिकन ने इसके लिए वोट नहीं दिया. लेकिन हमने इसे पूरा कर लिया और आखिरकार बड़ी फार्मा कंपनियों को हरा दिया.”
One of the things I’m proudest of is passing the Inflation Reduction Act – the bill that allowed us to negotiate lower prices for prescription drugs for the first time.
Not a single Republican voted for it.
But we got it done, and finally beat Big Pharma. pic.twitter.com/uIEBsNrLwe
— President Biden (@POTUS) January 5, 2025
क्या है ये बिल?
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगस्त 2022 में मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम 2022 (अधिनियम) में मेडिकेयर (अमेरिका सरकार का हेल्थ इंशोरेंस) वाले लोगों के लिए प्रिस्क्रिप्शन दवा की लागत कम करने और संघीय सरकार की ओर से दवा पर खर्च को कम करने के कई प्रावधान शामिल किए थे. इस कानून का मकसद कई दवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की महंगाई से निपटना था. इस कानून को 2026 में अमल में लाया जाएगा, हालांकि कुछ हिस्सा साल 2028 तक अमल में आएगा.
‘वक्फ बोर्ड की जमीन पर महाकुंभ’, मौलाना बरेलवी के बयान पर भड़की VHP, बोली- गजवा ए हिंद का सपना…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News