अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बहुमत हासिल कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने 277 इलेक्टोरल सीटें जीत ली हैं. जबकि कमला हैरिस 226 पर जीती हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत यानी 270 इलेक्टोरल सीटें जीतना जरूरी है. अमेरिका में मतदाता सीधे राष्ट्रपति को नहीं चुनते. राष्ट्रपति का चयन 538 सदस्यीय इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा होता है. किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए बहुमत यानी 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट्स हासिल करने होते हैं. इसलिए, कोई उम्मीदवार लोकप्रिय वोट में बढ़त हासिल कर सकता है, लेकिन अगर वह इसे इलेक्टोरल कॉलेज के बहुमत में नहीं बदल पाता, तो हार भी सकता है. उदाहरण के तौर पर 2016 में, डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप से लगभग 30 लाख ज्यादा वोट प्राप्त किए थे, लेकिन चुनाव हार गई थीं. क्योंकि ट्रंप ने 306 इलेक्टोरल वोट्स लेकर बहुमत हासिल कर लिया था.
ट्रंप के नाम क्या रिकॉर्ड होंगे?
1. डोनाल्ड ट्रंप गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जो कानूनी अभियोग के तहत पद पर बने रहेंगे. इसी साल मई की शुरुआत में, न्यूयॉर्क की एक जूरी ने ट्रंप को व्यवसायिक दस्तावेजों में हेराफेरी से जुड़े सभी 34 आरोपों में दोषी पाया था. ये आरोप पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से उनके कथित संबंध और पैसा देकर चुप कराने से जुड़े थे.
2. ट्रंप अमेरिकी इतिहास में एकमात्र राष्ट्रपति बन जाएंगे जिनके खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान दो बार महाभियोग की कार्यवाही शुरू की गई. महाभियोग एक प्रक्रिया है जिसमें किसी सरकारी अधिकारी पर गलत काम करने के आरोप लगाए जाते हैं. अगर ट्रायल के दौरान दोषी पाया जाता है तो उस अधिकारी को पद से हटाया जा सकता है. ट्रंप को पहली बार 2019 में हाउस द्वारा यूक्रेन के साथ उनके व्यवहार को लेकर महाभियोग लगाया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने पुनः चुनाव की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए यूक्रेन से अनुचित मदद मांगी थी. हाउस ने आरोप पारित कर दिए थे, लेकिन 2020 में सीनेट ने उन्हें बरी कर दिया.
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी महाभियोग की प्रक्रिया 2021 में तब शुरू हुई जब एक हिंसक भीड़ ने कैपिटल पर हमला किया. ट्रंप पर भीड़ को “विद्रोह के लिए उकसाने” का आरोप लगाया गया लेकिन एक बार फिर सीनेट ने उन्हें बरी कर दिया. हालांकि तब तक वह खुद पद छोड़ चुके थे.
3. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास में दूसरे ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिन्हें एक चुनाव हारने के बाद फिर चुना गया.इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ने व्हाइट हाउस में दो बार सेवा दी थी, जब उन्होंने एक चुनाव हारने के बाद फिर से जीत हासिल की थी. उनका पहला कार्यकाल 1885 से 1889 तक था और दूसरा 1893 से 1897 तक. ट्रंप ने 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी थी. उन्होंने डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को हराया था. हालांकि, 2020 के चुनाव में जो बाइडेन से हारने के बाद वह लगातार दूसरा कार्यकाल नहीं पा सके.
अब आगे क्या होगा?
17 दिसंबर को इलेक्टर्स अपने-अपने राज्यों और वाशिंगटन डी.सी. में मिलेंगे और औपचारिक तौर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन करेंगे. इसके बाद इलेक्टोरल वोट्स को 25 दिसंबर तक सीनेट के अध्यक्ष (जो वर्तमान में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं) और आर्किविस्ट को भेजा जाएगा. उपराष्ट्रपति 6 जनवरी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती की अध्यक्षता करते हैं और परिणामों की घोषणा करेंगे.
कब शपथ लेंगे ट्रंप
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को आयोजित होगा. इसके बाद वो आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति बन जाएंगे.
Tags: Donald Trump, Kamala Harris, Special Project, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 13:42 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News