Donald Trump Mocked Justin Trudeau : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाया और उन्हें “कनाडा के गवर्नर” कहा. पिछले हफ्ते ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलने और डिनर करने के लिए ट्रंप के फ्लोरिडा में स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट की यात्रा की. जहां ट्रूडो ने ट्रंप की उस चेतावनी पर चर्चा की जब ट्रंप ने कहा था कि यदि कनाडा सरकार अवैध प्रवासियों और ड्रग्स के अमेरिका में प्रवेश को रोकने में विफल रहती है, तो वह कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा सकते हैं.
ट्रूथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूडो का उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मज़ाक उड़ाते हुए ट्रंप ने लिखा, “कुछ दिन पहले ‘ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा’ के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करके खुशी हुई.” डिनर के दौरान जब ट्रूडो ने चेतावनी दी कि 25 प्रतिशत टैरिफ देने से कनाडा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. इसपर डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है. ट्रंप ने अपनी इसी बात को सप्ताह के आखिर में एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में और फिर मंगलवार (10 दिसंबर) को एक पोस्ट में दोहराया. उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप का यह सुझाव उनके उत्तेजना से भरे टिप्पणियों के इतिहास के साथ मेल खाता है, खासकर सोशल मीडिया पर, जिन्हें कभी-कभी मजाक के रूप में भी देखा जाता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं जल्द ही फिर से गवर्नर से फिर मिलने का इंतजार कर रहा हूं ताकि हम टैरिफ और व्यापार पर अपनी गहरी बातचीत जारी रख सकें, जिसके परिणाम सभी के लिए वास्तव में शानदार होंगे!”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News