US President Donald Trump Osama Bin Laden : संयुक्त राज्य अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यभार सोमवार (20 जनवरी) से ही संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद ट्रंप ने आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन के खास दोस्त कहे जाने वाले खान मोहम्मद को ग्वांतानामो जेल से रिहा कर दिया है. इसके जबाव में अफगानिस्तान के तालिबान सरकार ने भी 2 अमेरिकी नागरिकों को अपनी जेल से आजाद कर दिया है. हालांकि एक पाकिस्तानी नागरिक डॉक्टर आफिया को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.
अमेरिकी नागरिकों के बदले आतंकी की रिहाई चाहता है तालिबान
तालिबान ने कथित अपराधों के आरोपों में 3 अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाया था. तालिबान ने अमेरिका के सामने मांग रखी कि इन अमेरिकी नागरिकों के बदले अमेरिका की जेल में कैद अफगानी आतंकवादी और एक पाकिस्तान आतंकवादी डॉक्टर आफिया को छोड़ा जाए. इस मामले को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच लंबी बातचीत भी हुई. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने इस वार्ता को शुरुआती दौर में हीं नकार दिया था. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना था कि तालिबान से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.
तालिबान ने अमेरिका के सामने रखी मांग
तालिबान की अफगान सरकार ने अमेरिका से 3 अमेरिकी कैदियों के बदले एक अफगान कैदी खान मोहम्मद को ग्वांतोनामो जेल से रिहा करने की मांग की थी. आतंकी खान मोहम्मद को आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन का बेहद खास माना जाता है. इसे लेकर अफगान तालिबान ने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक खास मोहम्मद की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक तालिबान किसी भी कैदी को रिहा नहीं करेगा.
अफगान अंतरिम सरकार के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार (21 जनवरी) को अपने एक बयान में कहा, “अमेरिका से एक अफगान कैदी खान मोहम्मद को ग्वांतोनामो जेल से रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई कैदियों के अदला-बदली के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापक वार्ता का परिणाम है.”
मंत्रालय ने आगे कहा, “खान मोहम्मद को करीब दो दशक पहले नंगरहार प्रांत में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें पूरी जिंदगी अमेरिका के कैलिफोर्निया की जेल में बिताने की सजा सुनाई गई थी.”
डोनाल्ड ट्रंप ने पलटा जो बाइडेन का फैसला
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले को पलट दिया है. उन्हें दो अमेरिकी नागरिकों रयान कॉर्बेट और विलियम मैकेंटी के बदले खान मोहम्मद को रिहा कर दिया है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी नागरिकों को किसी भी हालत में रिहा कराने की बात का समर्थन करते थे. जबकि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन आतंकी को किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं थे.
यह भी पढे़ंः यहां मौलवी तय करेंगे कब लड़की करेगी शादी, इस इस्लामिक देश में ऐसा कानून पास जिससे मचा बवाल
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News