प्लेन क्रैश साइट पर कब जाएंगे आप? पत्रकार ने पूछा सवाल तो ट्रंप बोले- क्या मैं वहां तैरने जाऊं

Must Read

Donald Trump on Plane Crash : अमेरिका में गुरुवार (30 जनवरी) को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक पत्रकार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अमेरिका में हुए प्लेन हादसे वाली जगह पर जाने को लेकर सवाल पूछा. पत्रकार के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में  जवाब दिया. ट्रंप का यह मजाकिया जवाब लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी सोशल मीडिया पर आलोचना की.

यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर में हुई थी टक्कर

राष्ट्रपति ट्रंप ने सवाल पूछे जाने के तुरंत बाद मजाकिया अंदाज मे कहा, क्या आप चाहते हैं कि मैं तैराकी करने जाऊं.” दरअसल, गुरुवार (30 जनवरी) को अमेरिकन एयरलाइंस का एक यात्री विमान और अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर टकरा गए. इस भीषण हादसे में प्लेन में सवार सभी 64 लोग की जान चली गई.

हादसे के बाद नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) घटनास्थल की जांच कर रही है. जिसकी शुरुआती जांच रिपोर्ट अगले कुछ हफ्तों में आने की उम्मीद है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक करीब 40 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप कर रहे थे प्रेस ब्रीफिंग

प्लेन हादसे के बाद गुरुवार (30 जनवरी) को व्हाइट हाउस में एक प्रेस ब्रीफिंग हुई. इस दौरान एक पत्रकार ने राष्ट्रपति ट्रंप ने घटनास्थल पर जाने की योजना के बारे में पूछा. जिस पर ट्रंप तपाक से बोले, “मैंने यात्रा का प्लान बनाया है, लेकिन हादसे की जगह का नहीं. वो जगह क्या है? पानी? क्या आप चाहते है मैं तैराकी करने जाऊं?”

ट्रंप के जवाब की सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दिए भीषण विमान हादसे पर राष्ट्रपति ट्रंप का दिया गया ये बयान लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रंप के बयान को “निष्ठुर” और “भावरहित” कहा. वहीं कुछ ने ट्रंप को असंवेदनशील कहा. ट्रंप के बयान पर एक यूजर ने कहा, ये ट्रंप को गैर-जिम्मेदार एडिट्यूड को दर्शाता है.

वहीं, कुछ अन्य लोगों ने ट्रंप का बचाव करते हुए ऐसे हादसे पर पत्रकार से इस तरह के सवाल पूछने की आलोचना की.

वहीं, ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हादसे में पीड़ित लोगों के कुछ परिवारों से मुलाकात की है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह उनसे कब मिले हैं. ट्रंप ने आगे कहा, “मैं हादसे में अत्यंत घायल लोगों के परिवारों से भी मिलूंगा.”

एविएशन सेफ्टी को लेकर ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर किया हस्ताक्षर

यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर के क्रैश के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इमिडिएट असेसमेंट ऑफ एविएशन सेफ्टी को लेकर एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा ट्रंप ने प्लेन क्रैश में DEI प्रोग्राम्स की भूमिका की भी आलोचना की है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -