Donald Trump meeting with Jordan King : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से गाजा पर नियंत्रण करने की बात जोर दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर नियंत्रण चाहता है. ट्रंप ने यह बात व्हाइट हाउस में मंगलवार (11 फरवरी) को जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से मुलाकात के दौरान कही है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पर नियंत्रण करेगा और गाजा पट्टी के लोगों को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका गाजा के पुनर्निर्माण में योगदान करेगा. जॉर्डन और मिस्र में कुछ हिस्से तय किए जाएंगे, जहां गाजा से विस्थापित हुए फिलिस्तीनियों को बसाया जाएगा.
अमेरिका गाजा को खरीदेगा नहीं बल्कि इसे अच्छे से चलाएगा- ट्रंप
यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, किंग अब्दुल्ला और उनके बेटे ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक की. इस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा कि हम गाजा पर नियंत्रण करने जा रहे हैं और फिलिस्तीनियों को गाजा के अलावा किसी और सुरक्षित स्थान पर बसाया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अमेरिका गाजा को खरीदेगी नहीं बल्कि इस अच्छे से विकसित करेगा और चलाएगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जॉर्डन और मिस्र को बहुत पैसे देता है लेकिन वो इस अमेरिका की धमकी न समझे.
टू-स्टेट समाधान को लेकर अड़े रहे जॉर्डन किंग
इस बैठक के दौरान किंग अब्दुल्ला ने ऐलान किया कि जॉर्डन गाजा के 2000 बीमार बच्चों को अपने यहां आश्रय देगा. अब्दुल्ला ने ट्रंप के साथ इस बैठक को अच्छे माहौल में हुई बातचीत करार दिया लेकिन उन्होंने गाजा और वेस्ट बैंक से फिलिस्तीनियों के विस्थापन के खिलाफ जॉर्डन के रुख को भी दोहराया. किंग अब्दुल्ला ने कहा कि टू-स्टेट समाधान क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने का तरीका है और इसके लिए अमेरिकी नेतृत्व की भी जरूरत है.
किंग अब्दुल्ला ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ
जॉर्डन किंग अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता कराने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी और इसके आगे भी अमेरिका का भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा कि जॉर्डन अपनी ओर से इलाके में सभी के लिए एक न्यायसंगत और व्यापक शांति के लिए अपनी भूमिका निभाता रहेगा. उन्होंने वेस्ट बैंक में तनाव कम करने और वहां स्थिति बिगड़ने से रोकने के महत्व पर भी जोर दिया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News