Donald Trump On Columbia : अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने एक सप्ताह के भीतर ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक जटिल कूटनीतिक स्थिति से निपटने और अपनी अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी को स्पष्ट करने के लिए टैरिफ नीति वाले अपने वादे का इस्तेमाल किया. हालांकि इस बार ट्रंप की नाराजगी चीन, मैक्सिको या कनाडा से नहीं थी, बल्कि कोलंबिया से थी.
उल्लेखनीय है कि कोलंबिया डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर तब आया जब उसने अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को ले जा रहे दो अमेरिकी विमानों को अपनी जमीन पर उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. अप्रवासियों को लेकर जा रहे विमान नागरिक विमान नहीं बल्कि सैन्य विमान थे. दक्षिण अमेरिकी देश के वामपंथी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा, हम नागरिकों को सिर्फ सम्मान के साथ नागरिक विमानों से वापस लेंगे और यही कहकर उन्होंने दो अमेरिकी सैन्य विमानों को वापस लौटा दिया.
यह घटना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपना जोर दिखाने और कोलंबिया को एक उदाहरण बनाने के लिए काफी थी. ट्रंप ने लैटिन अमेरिका की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कोलंबिया को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने की धमकी दी, जो जल्द ही 50 प्रतिशत तक बढ़ाए जा सकते थे. आर्थिक उपायों के अलावा ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोलंबिया के सरकारी अधिकारियों, उनके सहयोगियों और समर्थकों पर यात्रा बैन लगाएगा और तत्काल वीजा रद्द करेगा.
ट्रंप की कार्रवाई का पलटवार करने की कोलंबिया ने की कोशिश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोलंबिया के खिलाफ कार्रवाई के बाद शुरुआत में राष्ट्रपति पेट्रो ने ट्रंप पर पलटवार करने की कोशिश की और अमेरिकी उत्पादों पर अपने टैरिफ लगाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया. कोलंबिया के विदेश मंत्री लुइस गिल्बर्टो मुरिला ने देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके देश ने सभी विवादों का निपटारा कर लिया है और वह अपने सभी वापस किए गए नागरिकों को स्वीकार करेगा.
कोलंबिया के जरिए ट्रंप ने दुनिया को दिया संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर फिर से लौटने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने व्यापार उपायों के मुकाबले इमिग्रेशन पर प्रमुखता से कड़ी कार्रवाई करने को प्राथमिकता दी, जो उनके प्रमुख चुनावी वादों में से एक था. लेकिन, अब अपने सबसे प्रमुख टैरिफ धमकी की घोषणा करके ट्रंप अपने सहयोगियों और विरोधियों को यह चेतावनी देते दिख रहे हैं कि अगर वे उनकी अमेरिका फर्स्ट नीति को लेकर सहयोग नहीं करते हैं तो इसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News