Agency:एजेंसियां
Last Updated:January 24, 2025, 18:04 IST
America Illegal Migrant News: अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. ऐसे सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सैकड़ों अन्य को उनके देश वापस भेजा गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.
हाइलाइट्स
- अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालते ही एक्शन में आए डोनाल्ड ट्रंप
- अवैध प्रवासियों के खिलाफ पूरे देश में अभियान, कानूनी प्रक्रिया शुरू
- गिरफ्तारी के साथ ही ऐसे लोगों को उनके देश वापस भेजा जा रहा है
वॉशिंगटन. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद न केवल देश में, बल्कि पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद ही चुनावी वादे के मुताबिक काम करना शुरू कर दिया है. पूरे अमेरिका में अवैध प्रवासियों (Illegal Migrants) के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के तहत काम करते हुए लॉ इनफोर्समेंट एजेंसियों ने 538 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है तो दूसरी तरफ सैकड़ों अन्य को उनके देश डिपोर्ट कर दिया गया है. अमेरिका की नई नीति की चपेट में सैकड़ों की संख्या में भारतीयों के भी आने की आशंका है.
जानकारी के अनुसार, अमेरिका में अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के शुरुआती दिनों में ही अवैध प्रवासियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. नए प्रशासन के शपथ लेने के ठीक तीन दिन बाद एक बड़े अभियान में सैकड़ों अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया और निर्वासित किया गया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने 538 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है और सैकड़ों को निर्वासित (Deport) किया है. इससे अमेरिका में हाहाकार मचा हुआ है. अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश कर वहां रह रहे लोगों की आशंकाएं गहरा गई हैं.
New Delhi,Delhi
January 24, 2025, 17:58 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू कर दिया अपना काम, हजारों लोग पलभर में दर-बदर
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News