गाजा को करना है ‘खाली’, ट्रंप ने दोहराया, कहा- बेहतर होगा वो ऐसे क्षेत्र में रहें जहां न हो हिं

0
6
गाजा को करना है ‘खाली’, ट्रंप ने दोहराया, कहा- बेहतर होगा वो ऐसे क्षेत्र में रहें जहां न हो हिं

Donald Trump on evacuation of Gaza Strip : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (27 जनवरी) को एक बार फिर गाजा को खाली करने का अपने विचार दोहराया. उन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले फिलिस्तीनियों के बारे में कहा, “मैं चाहता हूं कि वे ऐसे क्षेत्र में रहें जहां वे बिना किसी रुकावट, क्रांति और हिंसा के रह सकें.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने कहा, “जब आप गाजा पट्टी को देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि यह कई सालों से नर्क की तरह है. इस पट्टी पर कई सभ्यताएं रहीं हैं. इसकी शुरुआत अभी नहीं बल्कि हजारों साल पहले हुई थी और इसके साथ हमेशा हिंसा जुड़ी रही है.” उन्होंने आगे कहा, “आप लोगों को ऐसे इलाकों में ले जा सकते हैं जो अधिक सुरक्षित हैं और शायद ज्यादा बेहतर और आरामदायक है.”

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा के लगभग 90% निवासी विस्थापित हो चुके हैं. कई लोगों को बार-बार विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार (शनिवार) को कहा था कि वह चाहते हैं कि जॉर्डन और मिस्र गाजा से लोगों को अपने देश में शरण दें. उन्होंने सुझाव दिया, ‘हम गाजा पट्टी की पूरी जगह को बस खाली कर दें.’

ट्रंप ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की थी बात

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ अपनी कॉल के बारे में बताते हुए यह बात कही थी. ट्रंप ने बताया, “मैंने उनसे कहा कि मैं चाहूंगा कि आप और अधिक काम करें क्योंकि मैं अभी पूरे गाजा पट्टी को देख रहा हूं और यह एक गड़बड़ है, एक वास्तविक गड़बड़ है. मैं चाहूंगा कि आप लोगों को ले जाएं.”

मिस्र के राष्ट्रपति से बात करने पर बोले ट्रंप

ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से बात की है. लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर यह कहने से इनकार कर दिया कि मिस्र की राष्ट्रपति की अतिरिक्त फिलिस्तीनी शरणार्थियों को लेने के बारे में क्या राय है. वहीं, इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैं चाहता हूं कि वह कुछ फिलिस्तीनी शरणार्थियों को ले जाएं, हम उनकी बहुत मदद करते हैं और मुझे यकीन है कि वह भी हमारी मदद कर सकते हैं, वह मेरे दोस्त हैं.”

उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो वह दुनिया के बहुत ही कठिन हिस्से में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकते हैं.

इजरायल के पीएम नेतन्याहू से बात करने की ट्रंप ने बनाई योजना

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करने की योजना बनाई है, जो ‘मुझसे मिलने के लिए यहां आ रहे हैं.’ नेतन्याहू के वाशिंगटन आने की तारीख के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘बहुत जल्द.’ ट्रंप के गाजा को खाली करने के विचार को फिलिस्तीनी ग्रुप हमास और इस्लामिक जिहाद खारिज कर चुके हैं. गाजा में इजरायली हमलों ने गाजा के लगभग पूरे 2.3 मिलियन लोगों को विस्थापित कर दिया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here