National Cathedral Bishop Donald Trump : वाशिंगटन की बिशप मैरियन एडगर बुडे ने भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दुनियाभर से लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब टाइम्स मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बिशप ने कहा, “मैं अपनी बातों के लिए माफी नहीं मांगूंगी.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने दूसरों के लिए दया की अपील की थी और ऐसा करने के लिए मैं माफी नहीं मांगूंगी.”
दरअसल बिशप मैरियन एडगर बडे ने वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में एक पारंपरिक उद्घाटन सेवा में एक उपदेश के दौरान अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अप्रवासियों और समलैंगिक समुदाय के बच्चों के प्रति दया दिखाने की अपील की थी. इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और द्वितीय महिला उषा वेंस भी मौजूद थी.
बिशप ने राष्ट्रपति ट्रंप से क्या कहा था?
वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल चर्च में मंगलवार (21 जनवरी) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चर्च की पहली बेंच बैठे थे. इस दौरान बिशप मैरियन एडगर बडे ने कहा, “मैं आपसे निवेदन करती हूं कि हमारे समुदायों में उन लोगों पर दया करे, जिनके बच्चों में यह डर व्याप्त है कि उनके माता-पिता को उनसे दूर कर दिया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा, “मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप हमारे देश के उन लोगों पर दया करें, जो अभी डर महसूस कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि बिशप की ये अपील डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अवैध अप्रवासियों को देश से निकालने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के एक बाद आई थी. ट्रंप ने इसमें यह भी आदेश दिया था कि अमेरिका में केवल दो लिंगों को ही मान्यता दी जाएगी.
बिशप की अपील की ट्रंप ने की आलोचना
मंगलवार को नेशनल कैथेड्रल में बिशप की अपील की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आलोचना की. ट्रंप ने बुधवार (22 जनवरी) को ट्रूथ सोशल पर इसे एक कट्टर वामपंथी और ट्रंप का विरोधी कहा.
“मुझे कई लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली हैं”– बिशप
टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बिशप मैरियन बडे ने कहा “मुझे कई लोगों से प्रतिक्रिया मिली है जो आभारी हैं कि कोई उनके पक्ष में बोलने को तैयार था.” इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने “मेरी मौत की कामना की है.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News