2040 तक ‘भस्मासुर’ बन जाएंगे रोबोट, 8500 वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी, इंसान होंगे AI के गुलाम

Must Read

Last Updated:June 05, 2025, 16:36 IST

Scientific Prediction 2040: तकनीकी विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) अगले कुछ वर्षों में इंसानों से भी ज्यादा बुद्धिमान हो सकती है. खुद इंसानों की ही बनाई हुई एक टेक्नोलॉ…और पढ़ें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चुरा लेगा इंसान का दिमाग. (AI Generated)

हाइलाइट्स

  • 2040 तक AI इंसानों से ज्यादा बुद्धिमान हो सकता है.
  • 8500 वैज्ञानिकों ने AI के खतरों की भविष्यवाणी की.
  • AI इंसानों को गुलाम बना सकता है, विशेषज्ञों की चेतावनी.

भगवान ने जब ये दुनिया बनाई, तो इंसान को सबसे खास बनाया. इसकी वजह कोई सुपरपावर नहीं बल्कि इंसान का ब्रेन पावर है. जैसा इंसान का दिमाग है, वैसा किसी और जीव-जंतु का नहीं. तभी तो इंसान ने अपने लिए एक अलग दुनिया बनाई है, जो सुख-सुविधाओं से लैस है. हालांकि खुद इंसानों की ही बनाई हुई एक टेक्नोलॉजी अब उसके लिए भस्मासुर का काम करने को तैयार है.

हाल ही में तकनीकी विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) अगले कुछ वर्षों में इंसानों से भी ज्यादा बुद्धिमान हो सकती है. यह विचार कई प्रमुख वैज्ञानिकों और तकनीकी नेताओं द्वारा व्यक्त किया गया है, जिनमें एलोन मस्क और रे कुर्ज़वील शामिल हैं.

इंसान का दिमाग चुरा लेगा AI

डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक स्टडी में  8,590 वैज्ञानिकों, उद्यमियों और समुदायों के विचारों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि जल्दी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चार कदम आगे निकलकर आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) में तब्दील हो जाएगा. अगर आप नहीं समझे तो सीधे तौर पर कहें तो वो इंसान से ज्यादा स्मार्ट बनकर उसे गुलाम बना लेंगे. वो दिन ज्यादा दूर नहीं है बल्कि अगले 25 वर्षों में ऐसा संभव हो सकता है. इसका मतलब है कि 2050 तक AGI का अस्तित्व हो सकता है.

इस तरह से होगा AI का कब्ज़ा

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अगले साल यानि 2026 में AGI का आगमन हो सकता है. हालांकि कुछ उद्यमियों का कहना है कि कि साल 2030 के दशक में AGI संभव हो सकता है. वहीं वैज्ञानिक कहते हैं कि अगले 15 सालों में ये हो सकता है. एजीआई यानि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस के आते ही हमारी ज़िंदगी में काफी बदलाव होंगे, जिनकी शुरुआत भी हो चुकी है. इसका सबसे डरावना अंत ये है कि हम अभी एआई चैटबोट्स पर हुक्म चलाते हैं लेकिन वो हमसे स्मार्ट हुआ, तो वो इंसानों की बुद्धि को अपने हिसाब से इस्तेमाल करेगा.

इलॉन मस्क ने भी की भविष्यवाणी

टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक इलॉन मस्क ने भविष्यवाणी की है कि अगले साल के अंत तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी भी एक इंसान से ज्यादा बुद्धिमान हो सकता है. मस्क के मुताबिक अगले पांच वर्षों में एआई की क्षमताएं सभी इंसानों से अधिक हो सकती हैं.

रे कुर्ज़वील ने भी दी थी चेतावनी

गूगल के पूर्व इंजीनियरिंग रे कुर्ज़वील ने भी एआई के विकास के बारे में कहा था कि साल 2029 तक एआई इंसानों की बुद्धिमत्ता के बराबर हो सकती है और 2045 तक एआई इंसानों से भी ज्यादा बुद्धिमान हो सकती है. उन्होंने इसे सिंगुलैरिटी की संज्ञा दी है यानि वो प्वाइंट जब जब मशीनें इंसानों से अधिक बुद्धिमान हो जाएंगी

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

2040 तक ‘भस्मासुर’ बन जाएंगे रोबोट, 8500 वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी!

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -