PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी भारतीय समयानुसार गुरुवार की सुबह संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. तुलसी गबार्ड को बुधवार (12 फरवरी) को अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर बनाया गया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिकी साझेदारी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी यात्रा के दौरान वॉशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस में रुके हैं. ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस है और व्हाइट हाउस के ठीक सामने हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर 36 घंटे के दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई अन्य लोगों से वार्ता करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के शेड्यूल में 6 द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं.
ये है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 2:30 बजे) व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेता टैरिफ, ऊर्जा, रक्षा उपकरणों की खरीद समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
व्हाइट हाउस से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अमेरिकी समय के अनुसार गुरुवार शाम 5:10 बजे होगी. इसके बाद व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के सम्मान में एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया है, जो गुरुवार शाम 5:40 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 4:10 बजे) होगी.
इसके अलावा अपने 36 घंटे के अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 6 द्विपक्षीय वार्ता में भी शामिल होंगे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मुताबिक, पीएम मोदी की एलन मस्क और अन्य अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ भी बैठक हो सकती है. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News