Agency:News18Hindi
Last Updated:January 29, 2025, 15:39 IST
PM Modi US India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका दौरे पर जाएंगे. यह यात्रा विदेश मंत्री एस जयशंकर की तीन अमेरिकी यात्राओं और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज की भारत यात्रा के बाद संभव हुई. …और पढ़ें
पीएम मोदी फरवरी में अमेरिका जाएंगे. (फाइल फोटो/Reuter)
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी फरवरी में अमेरिका दौरे पर जाएंगे
- डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिका के तीन दौरे किए
- ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी को फोन कर उन्हें अमेरिका आने का न्योता दिया था. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी दक्षिण एशियाई नेता का यह पहला दौरा होगा. लेकिन उनकी यह यात्रा अचानक नहीं हो रही. बल्कि उनकी इस यात्रा के पीछे दो प्रमुख चेहरे और चार दौरे रहे हैं. इस कहानी के दो प्रमुख पात्र भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और ट्रंप प्रशासन में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्स हैं. पिछले पांच महीने में डॉ. जयशंकर ने अमेरिका की तीन यात्राएं की हैं.
वहीं अगस्त 2023 में माइकल वाल्ट्ज अमेरिका पहुंचे थे. आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर भारत ने अमेरिकी कांग्रेस के इंडिया कॉकस के सदस्यों के एक विशेष प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया था. इसका नेतृत्व फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सांसद माइकल वाल्ट्ज और डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि रो खन्ना कर रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक तब वाल्ट्ज इतने प्रसिद्ध नहीं थे, लेकिन उस समय भारत के राजनयिकों ने उन्हें रिपब्लिकन पार्टी में एक उभरते हुए सितारे के रूप में पहचान लिया.
ट्रंप ने दी बड़ी जिम्मेदारी
वॉल्ट्ज अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की ओर से तैनात थे. साल 2021 में, जिस तरह अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोड़ा था उसे लेकर वह नाराज थे. भारत यात्रा के दौरान वह लाल किले तक पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए गए थे. वाल्ट्स भारत को जानते थे और वह नेताओं से मिले थे. पिछले साल चुनाव के दौरान कई ऐसे मौके आए जब यह साफ हो गया कि अगर ट्रंप जीतो तो वाल्ट्ज को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. ट्रंप ने जीतने के बाद उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाने का फैसला किया.
डॉ. जयशंकर ने किया अमेरिका दौरा
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिका से रिश्ते मजबूत करने के लिए तीन दौरे किए. संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक दौरे के बाद अमेरिका में राजनीतिक संबंध मजबूत करने की कोशिश की. डॉ. जयशंकर ने ट्रंप के सहयोगियों से मुलाकात की, जिसमें उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज भी शामिल थे. भारत इस मीटिंग का इच्छुक रहा है, ताकि व्यापार और इमीग्रेशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा सके. यह ऐसे मुद्दे हैं जो भविष्य में ट्रंप और भारत के बीच विवाद का कारण बन सकते हैं.
फरवरी में अमेरिका जाएंगे ट्रंप
ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत के बाद मंगलवार को कहा कि वह फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे. इसके अलावा ट्रंप ने फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ इमीग्रेशन के मुद्दे पर चर्चा की. व्हाइट हाउस के रीडआउट के मुताबिक दोनों नेताओं ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा की योजना पर भी चर्चा की.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 29, 2025, 15:39 IST
2 खास लोग और 4 दौरे… अमेरिका यूं ही नहीं जा रहे पीएम मोदी, जानिए पूरी कहानी
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News