वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिसियम इनडोर स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय-अमेरिकियों की एक विशाल सभा को संबोधित किया. हालांकि खालिस्तानी समर्थकों का पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में खलल डालने का प्रोग्राम था लेकिन न्यूयॉर्क पुलिस ने खालिस्तानियों के इस प्लान पर पानी फेर दिया.
न्यूयॉर्क पुलिस ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को बाधित करने आए खालिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी तब हुई जब नासाउ कोलिज़ियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामुदायिक कार्यक्रम को खालिस्तानी बाधित करने की कोशिश कर रहे थे. नीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार किया गया और इसी तरह के एक समूह को “फ्री स्पीच ज़ोन” में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया गया.
ARRESTED: Police in Nassau County, New York, arrested a Khalistan protester and forced the group to relocate to a designated “free speech zone.”
Earlier today, police removed provocative propaganda from the vicinity of the Nassau Veterans Memorial Coliseum, where India’s PM Modi… pic.twitter.com/xU2gdGJObd
— Mocha Bezirgan (@BezirganMocha) September 22, 2024