California Plane Crash: साउथ कोरिया और कनाडा के बाद अब अमेरिका में प्लेन क्रैश हुआ है. अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया में एक प्लेन हादसे का शिकार हुआ है. दरअसल, एक छोटा प्लेन उड़ान के दौरान एक इमारत की छत से टकरा गया. इसके बाद प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए. अभी पुलिस रेस्क्यू मिशन में जुटी है.
फुलर्टन पुलिस की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स की मानें तो यह घटना गुरुवार दोपहर की है. पुलिस को दोपहर 2:09 बजे ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुए इस हादसे की सूचना मिली. वेल्स ने बताया कि पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया.
वेल्स ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किस तरह का विमान था या घायल हुए लोग विमान में थे या जमीन पर. केएबीसी के वीडियो फुटेज में एक बड़ी इमारत के ऊपर से सफेद धुआं निकलते हुए दिख रहा है.
विमान फुलर्टन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस एयरपोर्ट पर एक रनवे और एक हेलीपैड है. यह क्षेत्रीय ट्रेन लाइन, मेट्रोलिंक के पास स्थित है और एक रिहायशी और व्यावसायिक गोदाम की इमारतों से घिरा हुआ है. दरअसल, फुलर्टन लगभग 140,000 लोगों का शहर है जो लॉस एंजिल्स से लगभग 25 मील (40 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में है.
साउथ कोरिया में मरे थे 179 लोग
इससे पहले साउथ कोरिया यानी दक्षिण कोरिया में एयरपोर्ट पर बीते रविवार को एक यात्री विमान रनवे से फिसल गया था और कंक्रीट की दीवार से टकरा गया. इससे विमान उसमें आग लग गई. इस हादसे में विमान में सवार 181 लोगों में से दो को छोड़कर अन्य सभी की मौत हो गई थी.
15 साल पुराना था विमान
यह साउथ कोरिया में अब तक हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है. अधिकारियों ने बताया कि ‘जेजू एयर’ का विमान सियोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण में मुआन शहर में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान 15 साल पुराना बोइंग 737-800 था, जो बैंकॉक से लौट रहा था और दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर हुई.
Tags: Plane accident, Plane Crash, US News
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 05:45 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News