Last Updated:May 21, 2025, 09:53 IST
UNSC maritime security and Pakistan: पाकिस्तान ने UNSC में समुद्री सुरक्षा पर चर्चा के दौरान सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाया. लेकिन किसी भी सदस्य ने इस पर ध्यान नहीं दिया. भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने भी …और पढ़ें
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत विरोधी बात उठाई.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान ने UNSC में सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाया.
- भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने इसे नजरअंदाज किया.
- पाकिस्तान ने IORA से बाहर रखने की भी शिकायत की.
UNSC maritime security and Pakistan: ऐसा लगता है कि पाकिस्तान भारत की सैन्य और कूटनीति कार्रवाई से अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान झेलने के बाद पाकिस्तान अब हर तरफ बिना सिर पैर की बातें करने लगा है. कुछ ऐसा ही माजरा मंगलवार को देखने को मिला. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मंगलवार को समुद्री सुरक्षा और समुद्र में आतंकवाद पर चर्चा हो रही थी, लेकिन पाकिस्तान ने इस बीच सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाकर सबको हैरान कर दिया. यह पाकिस्तान की उस पुरानी आदत का हिस्सा है, जिसमें वह हर मंच पर भारत के खिलाफ बातें उठाता है. भले ही विषय कुछ और हो. इस बार भी उसने भारत का नाम लिए बिना एक बड़े देश का जिक्र कर अजीबोगरीब दावे किए.
पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि यह बड़ा देश साझा प्राकृतिक संसाधनों खासकर सीमा पार की नदियों का गलत इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने भारत पर सिंधु जल संधि तोड़ने और पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्तों के सिद्धांतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. दरअसल भारत ने पिछले दिनों पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट की ओर से किए गए पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद इस संधि को स्थगित कर दिया था. अहमद ने कहा कि भारत अपनी भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर पाकिस्तान जैसे निचले इलाकों वाले देश को नुकसान पहुंचा रहा है.
भारत ने बकबक को कर दिया नजरअंदाज
पाकिस्तान ने भारत का नाम लेने से बचकर जवाबी कार्रवाई से बचने की कोशिश की लेकिन भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और इसे नजरअंदाज कर दिया. अहमद ने यह भी शिकायत की कि पाकिस्तान को इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA) से बाहर रखा गया है. IORA में 23 देश शामिल हैं, जो समुद्री मुद्दों पर सहयोग और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हैं. भारत ने इस संगठन की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी और पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के कारण उसकी सदस्यता का विरोध करता है.
अहमद ने भारत पर आक्रामक नौसैनिक विस्तार का भी आरोप लगाया. यह दावा इसलिए अजीब है क्योंकि पाकिस्तान के पास कोई विमानवाहक पोत नहीं है और वह हथियारों के लिए चीन और तुर्की पर निर्भर है. UNSC में समुद्री सुरक्षा पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान का यह रवैया कई लोगों को बेतुका नाटक लगा.

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News