Last Updated:July 01, 2025, 04:01 IST
संयुक्त राष्ट्र में एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें पहलगाम अटैक के पीड़ितों की भी तस्वीरें थीं. इसे देखकर जयशंकर का दर्द छलक पड़ा. उनके चेहरे पर गुस्सा भी साफ नजर आया.
यूएन में लगी प्रदर्शनी में पहलगाम की तस्वीर देखकर ठिठक गए जयशंकर.
हाइलाइट्स
- UN में पहलगाम पीड़ितों की तस्वीर देख जयशंकर का छलका दर्द.
- जयशंकर ने साफ कहा-आतंक कहीं हो खतरा तो सबके लिए है.
- आतंक को प्रॉक्सी वार के रूप में इस्तेमाल करना रोकना होगा.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर जब संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में लगे आतंकवाद विरोधी प्रदर्शनी हॉल में पहुंचे, तो एक स्क्रीन पर चल रही तस्वीरों ने क्षण भर के लिए उन्हें रोक दिया. सामने एक वीडियो चल रहा था- Pahalgam: Never Again, जिसमें एक पीड़ित मां, कांपती आवाज में बता रही थी, उन्होंने उसे हिंसक तरीके से धक्का दिया और उसकी छाती में गोली मार दी. यह पहलगाम की तस्वीर थी, जिसकी चीख यूएन में भी सोमवार को सुनाई दी. साथ में मैसेज था, अब और नहीं.
यह वही पहलगाम है, जहां पाकिस्तानी आतंकियों ने छुट्टियां मना रहे 26 सैलानियों को धर्म पूछकर मार दिया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ यह नरसंहार भारत की आत्मा को झकझोर देने वाला था. यह भारत के लिए सिर्फ आतंकी हमला नहीं, सामूहिक धार्मिक कत्लेआम था. जिसे अब भारत दुनिया को याद दिला रहा है, लेकिन इस बार मौन के साथ नहीं, कूटनीतिक भाषा में. जयशंकर का यूएन दौरा इस बार केवल बैठकों और रणनीतियों तक सीमित नहीं रहा. यह दौरा एक भावनात्मक और राष्ट्रीय स्मृति से भी जुड़ गया, जिसमें भारत ने साफ संदेश दिया कि आतंक का कोई धर्म, देश या बहाना नहीं होता. भारत उसे कभी नहीं भूलेगा.
Joined the inauguration of exhibition on ‘The Human Cost of Terrorism’ @UN Headquarters in New York this morning.Appreciated UN Security Council’s strong condemnation of the Pahalgam terror attack, and the need to hold its perpetrators accountable.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-pahalgam-terror-attack-un-exhibition-jayshankar-silent-message-never-again-9349971.html