Last Updated:July 08, 2025, 23:10 IST
F-16 के पूर्व पायलट ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में X-Guard डिकॉय सिस्टम का इस्तेमाल किया था. इसने पाकिस्तानी रडार और मिसाइलों को गुमराह कर दिया.
US पायलट बोला- ये था ‘अब तक का सबसे बड़ा छलावा’
हाइलाइट्स
- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में X-Guard डिकॉय सिस्टम का उपयोग किया.
- X-Guard डिवाइस ने पाकिस्तानी रडार और मिसाइलों को गुमराह किया.
- भारत के राफेल को कोई नुकसान नहीं हुआ, पाकिस्तान का दावा गलत.
क्या है राफेल का X-Guard?
यह डिवाइस 360 डिग्री में 500-वॉट का जैमिंग सिग्नल पैदा करता है, जो रडारों और मिसाइल ट्रैकर्स को गुमराह करता है. इतना ही नहीं, यह रडार पर असली राफेल जैसा सिग्नल भेजता है. उसकी डॉपलर सिग्नेचर, रेंज और स्पीड तक को कॉपी करता है. नतीजा ये कि दुश्मन की मिसाइल डिकॉय को निशाना बनाकर सोचती है कि उसने असली जेट मार गिराया.
Former U.S. F-15 Thunderbird pilot Ryan Bodenheimer has called the Indian Air Force’s tactics during Operation Sindoor as the “Best Spoofing and Deception we’ve ever seen” and he credited the Rafale’s AI powered X-Guard jamming decoy.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-operation-sindoor-rafale-jet-downed-pakistan-claim-busted-by-f-26-pilot-9378802.html