30 किलो का डिवाइस… और PAK सोचता रहा उसने राफेल उड़ा दिया! US ने भी मानी चालाकी

Must Read

Last Updated:July 08, 2025, 23:10 IST

F-16 के पूर्व पायलट ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में X-Guard डिकॉय सिस्टम का इस्तेमाल किया था. इसने पाकिस्तानी रडार और मिसाइलों को गुमराह कर दिया.

US पायलट बोला- ये था ‘अब तक का सबसे बड़ा छलावा’

हाइलाइट्स

  • भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में X-Guard डिकॉय सिस्टम का उपयोग किया.
  • X-Guard डिवाइस ने पाकिस्तानी रडार और मिसाइलों को गुमराह किया.
  • भारत के राफेल को कोई नुकसान नहीं हुआ, पाकिस्तान का दावा गलत.
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ भारत की सैन्य रणनीति का हिस्सा भर नहीं है. यह तकनीकी छलावे का एक ऐसा उदाहरण बन गया जिसने पाकिस्तान की वायुसेना को झटका दे दिया. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के राफेल फाइटर जेट को मार गिराया. भारत ने कभी ऐसे किसी नुकसान की बात नहीं मानी अब अमेरिका के पूर्व F-16 फाइटर पायलट और डिफेंस एनालिस्ट रायन बोडेनहाइमर ने भारत की चुप्पी का राज खोल दिया है. पाकिस्तान ने जिस राफेल को गिराने का दावा किया, वह असल में एक ‘डिकॉय’ था- X-Guard.

क्या है राफेल का X-Guard?

X-Guard एक फाइबर ऑप्टिक टो-ड डिकॉय सिस्टम है, जो राफेल के इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम का हिस्सा है. यह 30 किलो वजनी डिवाइस 100 मीटर लंबे फाइबर ऑप्टिक केबल से जुड़ा होता है और राफेल के खतरे में आने पर सेकेंड्स में एक्टिव हो सकता है.

यह डिवाइस 360 डिग्री में 500-वॉट का जैमिंग सिग्नल पैदा करता है, जो रडारों और मिसाइल ट्रैकर्स को गुमराह करता है. इतना ही नहीं, यह रडार पर असली राफेल जैसा सिग्नल भेजता है. उसकी डॉपलर सिग्नेचर, रेंज और स्पीड तक को कॉपी करता है. नतीजा ये कि दुश्मन की मिसाइल डिकॉय को निशाना बनाकर सोचती है कि उसने असली जेट मार गिराया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-operation-sindoor-rafale-jet-downed-pakistan-claim-busted-by-f-26-pilot-9378802.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -