अमेरिका में अंडों के लिए मारामारी! चोरी हो गए एक लाख अंडे, क्या है बर्ड फ्लू से कनेक्शन?

Must Read

America Bird Flu News: अमेरिका में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां चोरों ने पैसों या जेवरों के बजाय अंडों पर ही हाथ साफ कर दिया. अमेरिका के दक्षिण-मध्य पेंसिल्वेनिया के फ्रैंकलिन काउंटी में चोरों ने एक किराना दुकानदार के एक लाख से ज्यादा अंडे चुरा लिये. इन अंडों की कीमत 40 हजार डॉलर (करीब 35 लाख भारतीय रुपया) बताई जा रही है. हाल ही में अमेरिका में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच ऑर्गेनिक फार्म से अंडे चुराए गए थे.

ट्रक में अंडे लेकर भागे चोर

अमेरिका में इस समय बर्ड फ्लू महामारी के चलते की वजह से अंडों की आसमान छू रही है. यहां बर्ड फ्लू के कारण लाखों मुर्गियों की मौत हुई थी, जिस वजह से अंडे की कमी हुई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि अंडों की चोरी 1 फरवरी 2025 को हुई. चोर ट्रक लेकर आये और उसमें अंडे भरकर चले गए. अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार हाल के महीनों में अमेरिका के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू महामारी का प्रकोप बढ़ा है. 

अमेरिका में अंडों की कीमत बढ़ी

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के मुताबिक सप्लाई में कमी के कारण पिछले साल की तुलना में अंडे की कीमत में 36.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस अंडे की चोरी की जांच कर रही है. अमेरिकी कृषि विभाग का अनुमान है कि इस साल कुल खाद्य लागत में सिर्फ 2.2 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है, जबकि अंडों की कीमतों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.

बर्ड फ्लू की वजह से लाखों पक्षी मारे गए

न्यूज एजेंसी श‍िन्‍हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कई जगहों पर अंडे पूरे बाजार से गायब दिखे. रिपोर्ट में कहा गया कि बर्ड फ्लू के प्रकोप को कम होने में कितना समय लगेगा, यह बताना अभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है. यूएसडीए एएमएस ने तीन जनवरी की रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर संक्रमित पक्षियों को मारा जा रहा है और कभी-कभी एक ही स्थान पर लाखों की संख्या में पक्षी मारे जा रहे हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -