Last Updated:March 12, 2025, 20:45 IST
North Sea Ship Collision: नॉर्थ सी में जिस जहाज ने अमेरिकी सेना के लिए ईंधन लेकर जा रहे जहाज में टक्कर मारी थी, उसका कप्तान तो रूसी नागरिक निकला है. यह जानने के बाद अब जांच और तेज हो गई है कि कहीं यह जा…और पढ़ें
नॉर्थ सी में टक्कर लगने के बाद कुछ ऐसी हो गई थी जहाज की हालत. (Photo-AP)
हाइलाइट्स
- नॉर्थ सी में अमेरिकी जहाज को रूसी कप्तान ने टक्कर मारी.
- हादसे में दोनों जहाजों को भारी नुकसान, एक व्यक्ति लापता.
- 36 लोगों को बचाया गया, हादसा या साजिश़़, इसकी जांच जारी.
डोनाल्ड ट्रंप इधर रूस-यूक्रेन के बीच जंग रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं. उधर, नॉर्थ सी में ऐसी घटना हो गई, जिसने अमेरिका को भी हिला दिया है. अमेरिकी जहाज स्टेना इमैक्युलेट सोमवार को पूर्वी यॉर्कशायर तट के निकट पर खड़ा था, तभी पुर्तगाल से आ रहे जहाज सोलोंग ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद टैंकर में आग लग गई और हजारों जेट ईंधन समुद्र में जा समाया. इस टक्कर में दोनों जहाजों को भारी नुकसान पहुंचा है. तब से इसके पीछे साजिश की आशंका जताई जा रही थी. अब पता चल रहा है कि जिस सोलोंग मालवाहक जहाज ने अमेरिकी शिप में टक्कर मारी, उसका कप्तान तो रूस का नागरिक है. जहाज के मालिक ने खुद इसकी पुष्टि की है. अब पता लगाया जा रहा है कि कहीं जानबूझकर तो उसने ऐसा नहीं किया.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हम्बरसाइड पुलिस ने बताया कि जहाज के कप्तान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर जानबूझकर लोगों को मौत के घाट उतारने जैसे आरोप लगाए गए हैं. इस हादसे में मालवाहक जहाज के चालक दल का एक सदस्य लापता है. माना जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है. पुलिस और कोस्टगार्ड इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कोई सजिश तो नहीं है. पुलिस ने कहा, टक्कर के बाद दोनों जहाजों में आग लग गई, जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है.
क्यों महत्वपूर्ण यह हादसा
व्हाइटहॉल सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि सोलोंग के चालक दल में रूसी और फिलिपिनो लोग भी थे. जबकि अमेरिकी जहाज स्टेना इमैक्युलेट पर सवार सभी चालक दल के सदस्य अमेरिकी हैं. सबका इलाज किया जा रहा है. स्टेना इमैक्युलेट जहाज के साथ हादसा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अमेरिकी सेना के लिए 220,000 बैरल विमानन ईंधन लेकर जा रहा था. इसके सह-मालिक, फ्लोरिडा स्थित क्राउले ने कहा कि यह जहाज हंबर नदी के मुहाने पर किलिंगहोल्म बंदरगाह पर बर्थ उपलब्ध होने का इंतजार कर रहा था. कंपनी ने कहा कि दुर्घटना के कारण जहाज में कई विस्फोट हुए और भारी मात्रा में जेट ईंधन समुद्र में समा गया.
कितने लोग बचाए गए
कोस्टगार्ड की सीईओ वर्जीनिया मैकवीया ने कहा, टक्कर के बाद जब आग लगी और तेल फैलने लगा भारी मात्रा में प्रदूषण फैला. हालांकि, किसी और जहाज से किसी तरह की दिक्कत की रिपोर्ट हमें नहीं मिली है. कोस्टगार्ड ने बताया कि 36 लोगों को बचा लिया गया है और सुरक्षित रूप से किनारे पर पहुंचा दिया गया है. जैसे ही यह हादसा हुआ विंडकैट ने अपने दो जहाज उतार दिए. तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और आधे घंटे के अंदर 17 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
अभी कहां जहाज
मैकवीया ने बताया कि पुर्तगाल के जहाज सोलोंग को टग करके घटनास्थल से काफी दूर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. स्टेना इमैक्युलेट अभी भी लंगर पर है. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा उपकरण भी तैनात किए गए हैं. जहाज पर कोई आग की लपटें दिखाई नहीं दे रही हैं. कल जहाज की फिर जांच की जाएगी. दोनों जहाजों के मालिक बचाव टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि इस संकट से निपटा जा सके.
March 12, 2025, 20:45 IST
अमेरिकी शिप को टक्कर मारने वाले जहाज का कप्तान तो रूसी निकला
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News