अमेरिका ने भी मान लिया उत्तर कोरिया का दबदबा, खुफिया रिपोर्ट का खुलासा सुन हिल जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

Must Read

Last Updated:May 24, 2025, 14:58 IST

North Korea News: उत्तर कोरिया अपनी सबसे मजबूत स्थिति में है, एडवांस्ड हथियार बना रहा है जो अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए खतरा हैं. DIA की रिपोर्ट में सुरक्षा खतरों की जानकारी दी गई है.

हाइलाइट्स

  • उत्तर कोरिया बना रहा एडवांस्ड हथियार
  • अमेरिका और सहयोगियों के लिए खतरा
  • रूस और उत्तर कोरिया की बढ़ती साझेदारी से किम को कामयाबी

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया इस समय पिछले कई दशकों की तुलना में अपनी ‘सबसे मजबूत स्थिति’ में है. इसकी वजह यह है कि उत्तर कोरिया लगातार एडवांस्ड हथियार बना रहा है, जो उत्तर-पूर्व एशिया और अमेरिका की मुख्य भूमि में अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी देशों के लिए खतरा बन सकते हैं. अमेरिका के रक्षा विभाग की खुफिया एजेंसी (DIA) ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट का नाम है ‘2025 वर्ल्डवाइड थ्रेट असेसमेंट’ यानी ‘2025 वैश्विक खतरे का आकलन’. इसमें उत्तर कोरिया, चीन, रूस, ईरान और अन्य देशों या संगठनों से उत्पन्न होने वाले सुरक्षा खतरों के बारे में जानकारी दी गई है.

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु और मिसाइल खतरों को लेकर चिंता बढ़ रही है. साथ ही, पिछले साल जून में रूस और उत्तर कोरिया के बीच हुई ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ संधि के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य रिश्तों को लेकर भी चिंता जताई गई है.DIA ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ‘उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन को अब अपने शासन की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को लेकर पहले से ज्यादा भरोसा हो गया है.’

अमेरिका के लिए खतरे वाले हथियार

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘उत्तर कोरिया इस समय पिछले कई दशकों में अपनी सबसे मजबूत स्थिति में है. उसके पास अब ऐसे हथियार और सैन्य ताकत है जो पूर्वोत्तर एशिया में अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी देशों के लिए खतरा बन सकती है. इसके साथ ही, वह अमेरिका तक को डराने की अपनी क्षमता को बेहतर बना रहा है.’ रिपोर्ट में बताया गया है कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मदद के बदले रूस, उत्तर कोरिया, चीन और ईरान के साथ अंतरिक्ष, परमाणु और मिसाइल से जुड़ी तकनीक, जानकारी और सामान साझा कर रहा है. इससे अगले तीन से पांच वर्षों में इन तीनों देशों के खतरनाक हथियार बनाने के कार्यक्रमों में तेजी आ सकती है.

बैलिस्टिक मिसाइलों का सामान खरीद रहा उत्तर कोरिया

एजेंसी ने कहा है कि ‘उत्तर कोरिया अपने मिसाइल कार्यक्रम के लिए ऐसी चीजें गैरकानूनी तरीके से खरीद रहा है, जिन्हें वह खुद अपने देश में नहीं बना सकता. इसमें उसे अक्सर चीन और रूस के लोगों की मदद मिलती है.’ रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘उत्तर कोरिया आगे भी खतरनाक देशों को बैलिस्टिक मिसाइल और उससे जुड़ी तकनीक बेचता और प्रसार करता रहेगा.’

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखें
homeworld

US ने भी मान लिया उत्तर कोरिया का दबदबा, खुफिया रिपोर्ट देख टेंशन में ट्रंप

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -