Last Updated:February 16, 2025, 15:02 IST
Nita Ambani News: नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए गवर्नर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी इस दौरान …और पढ़ें
नीता अंबानी को सम्मानित किया गया. (News18)
हाइलाइट्स
- नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं.
- उन्हें मैसाचुसेट्स में सम्मानित किया गया है.
- बनारसी साड़ी पहनकर नीता अंबानी ने भारतीय कला को प्रदर्शित किया.
नई दिल्ली. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी दशकों से शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर लोगों की भलाई के लिए काम कर रही हैं. अब इस असाधारण योगदान के लिए उन्हें अमेरिका के मैसाचुसेट्स में सम्मानित किया गया. मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने नीता अंबानी को प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र से नवाजा. उन्होंने नीता अंबानी को एक दूरदर्शी लीडर करार दिया. साथ ही उन्हें एक दयालु, परोपकारी और सच्चे वैश्विक परिवर्तनकर्ता के रूप में मान्यता दी गई.
नीता अंबानी को यह प्रशस्ति पत्र शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, कला, संस्कृति सहित महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में शानदार काम के लिए दिया गया है. मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने इस मौके पर कहा कि मैं नीता अंबानी जी को उनके परिवर्तनकारी प्रभाव और लोगों की भलाई के लिए आजीवन समर्पण का सम्मान करती हूं. उनके इस योगदान ने भारत और दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. बोस्टन में इस विशेष अवसर पर श्रीमती नीता अंबानी बनारसी साड़ी पहने नजर आई. हाथ से बुनी साड़ी पहनकर उन्होंने भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत का प्रदर्शन किया. यह साड़ी जटिल कड़वा बुनाई तकनीक और पारंपरिक कोन्या डिजाइन की विशेषता वाली भारतीय शिल्प कौशल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
February 16, 2025, 14:53 IST
नीता अंबानी को शिक्षा-महिला सशक्तिकरण के लिए मैसाचुसेट्स में मिला सम्मान
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News