बर्थडे की खुशी मातम में बदली, भारतीय डॉक्टर के परिवार में बिछीं लाशें, एक साथ 6 की मौत

Must Read

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में शनिवार को एक प्लेन हादसा हुआ था, जिसमें मशहूर सर्जन डॉ. जॉय सैनी और उनके पांच परिजनों की मौत हो गई. इससे कुछ दिन पहले ही एक हेलिकॉप्टर नदी में गिरा था. जॉय सैनी के पति डॉ. माइकल ग्रॉफ विमान उड़ा रहे थे. ये परिवार कैट्सकिल्स में जन्मदिन और पासोवर (Passover) का जश्न मनाने जा रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. विमान ने व्हाइट प्लेन्स के वेस्टचेस्टर काउंटी हवाई अड्डे से सुबह उड़ान भरी थी. यहां से वह कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वो मंजिल से सिर्फ 16 किलोमीटर पहले ही क्रैश हो गया. विमान में जॉय सैनी और माइकल ग्रॉफ के साथ उनके दो बच्चे, करेन्ना और जेरेड ग्रॉफ, जेरेड की पार्टनर एलेक्सिया कोयटास डुआर्टे, और करेन्ना के बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो सवार थे. इनकी तीसरी संतान अनिका, इस उड़ान में नहीं थी.

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले माइकल ग्रॉफ ने कंट्रोल टावर से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वो पहली लैंडिंग से चूक गए और दोबारा कोशिश करना चाहते हैं. इसके बाद कंट्रोलर ने तीन बार कम ऊंचाई की चेतावनी दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर अचानक विमान तेजी से नीचे गिरा और खेत में धंस गया. रिपोर्ट के मुताबिक NTSB के अधिकारी टॉड इनमैन ने बताया, ‘विमान पूरी तरह टूट चुका था, कीचड़ में धंसा हुआ मिला.’ जांचकर्ताओं को मिले एक वीडियो में दिखा कि आखिरी पलों तक विमान सही-सलामत था, लेकिन अचानक तेजी से जमीन की ओर गोता लगा दिया.

पंजाब की थीं जॉय सैनी
डॉ. जॉय सैनी का जन्म पंजाब में हुआ था. अपने माता-पिता, कुलजीत और गुरदेव सिंह, के साथ बचपन में वह अमेरिका आई थीं. उन्होंने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की और यहीं उनकी मुलाकात माइकल ग्रॉफ से हुई, जो बाद में उनके पति बने. जॉय एक मशहूर यूरोलॉजिस्ट और पेल्विक सर्जन थीं.

उन्होंने बोस्टन पेल्विक हेल्थ एंड वेलनेस की स्थापना की, जहां वो महिलाओं की सेहत के लिए दिन-रात काम करती थीं. जॉय ने मैसाचुसेट्स मेमोरियल मेडिकल सेंटर, NYU, और इंडियाना यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थानों में काम किया. वेस्टन में वो अपने पति, तीन बच्चों और पालतू कुत्ते के साथ रहती थीं. रिपोर्ट के मुताबिक स्कीइंग, बागवानी, खाना बनाना और परिवार के साथ वक्त बिताना उन्हें बेहद पसंद था.

परिवार की थी अलग पहचान
इस हादसे ने एक ऐसे परिवार को तबाह कर दिया, जिसके हर सदस्य की अपनी अलग पहचान थी. करेन्ना ग्रॉफ MIT की स्टार फुटबॉलर थीं, जिन्हें 2022 में NCAA वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था. कोविड के दौरान उन्होंने ओपन पीपीई बनाया, जिसने फ्रंटलाइन वर्कर्स को मास्क और किट बांटे.

करेन्ना ने हाल ही में NYU में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर चुकी थीं. उनके बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो भी MIT से पढ़े थे और इनवेस्टमेंट फील्ड में काम करते थे. जेरेड ग्रॉफ ने स्वार्थमोर कॉलेज से पढ़ाई की थी और पैरालीगल का काम करते थे. वहीं, माइकल ग्रॉफ एक न्यूरोसर्जन थे, जिन्होंने 16 साल की उम्र में अपने पिता से प्लेन उड़ाना सीखा था.

3 दिन में 3 हादसे
ये हादसा न्यूयॉर्क में तीसरा बड़ा विमान हादसा है. गुरुवार को हडसन नदी में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, जिसमें छह लोग मारे गए. FAA ने इस हादसे के बाद न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर टूर्स को तुरंत बंद करने का आदेश दिया और उनकी सेफ्टी रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी. शुक्रवार को फ्लोरिडा में एक और विमान हादसे में तीन लोग मरे. वहीं शनिवार को यह विमान हादसा हुआ.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -