New Orleans Attack News: अमेरिका के न्यू ऑर्लियन्स में 1 जनवरी को नए साल का जश्न मना रही भीड़ को एक पिकअप ट्रक ने रौंद दिया. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. हमलावर पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया है. हमलावर अमेरिकी सेना का पूर्व सैनिक था. उसके पास से इस्लामिक स्टेट का झंडा बरामद हुआ है. अब उस खौफनाक वारदात के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उसका कत्लेआम देखा जा सकता है.
एफबीआई की मानें तो हमलावर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है. वह टेक्सास का रहने वाला था. वह ह्यूस्टन में एक रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम करता था. उसने सेना में एक आईटी विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया था. वह आईएसआईएस का सदस्य था. उसके पास से एक्सप्लोसिव डिवाइस और अन्य हथियार भी मिले हैं. अब उस घटना के सीसीसीटीव फुटेज सामने आए हैं.
दरअसल, सड़क पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों के नए फुटेज में दिख रहा है कि कैसे पिकअप ट्रक कई पैदल चलने वालों के बीच से गुजरा. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते दिख रहे हैं. एक वीडियो में पिकअप ट्रक चालक यानी हमलावर को न्यू ऑर्लियन्स में सड़क पर तेज गति से गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. इससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
एक अन्य वीडियो में ड्राइवर को बोर्बोन स्ट्रीट से आगे निकलते हुए देखा गया. इस दौरान कई लोग सड़क के बीच में खड़े थे. ट्रक के पास आते ही वे लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़क के किनारे की ओर भागते दिखाई दे रहे हैं. सब भागो-भागो चिल्लाते दिखे. ऐसा लग रहा था जैसे काल उनका पीछा कर रहा हो. अधिकारियों ने कहा कि वे सहयोगियों की तलाश कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
पुलिस जब्बार को एक “आतंकवादी” बताया है. एफबीआई भी टेरर एंगल से इस मामले की जांच में जुटा है. आईएसआईएस के कथित आतंकी जब्बार ने हमला करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. उस वीडियो में उसने कबूल किया था कि वह आईएसआईएस का सदस्य है. एफबीआई की मानें तो वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना चाहता था. पुलिस के साथ एनकाउंटर में वह मारा गया. एफबीआई का कहना है कि यह अकेले का काम नहीं है. इसमें और भी लोग शामिल होंगे. सीसीटीवी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Tags: Special Project, US News, World news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 14:54 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News