Agency:News18Hindi
Last Updated:February 06, 2025, 11:46 IST
NASA Search Life Source in Universe: नासा के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा खोज किया है जिससे खलबली मच गई है. अंतरिक्ष में एक जीवन की खोज लगभग तय मानी जा रही है. वैज्ञानिक एक नई इतिहास लिखने जा रहे हैं. आखिर क्या है नास…और पढ़ें
नासा के वैज्ञानिकों ने ये खोज लिया?
NASA Search Life Source in Universe: दुनियाभर के वैज्ञानिक दशकों से ब्रह्मांड में जीवन की तलाश कर रहे हैं. कभी-कभी जब जीवन के कुछ साक्ष्य मिलते ही लगता है कि अब तलाश खत्म हो गई है. ब्रह्मांड में हम अकेले नहीं. लेकिन हाल ही में नासा के वैज्ञानिको ने एक एस्ट्रॉयड से कुछ नमूने इकट्ठा किए हैं. इसकी जांच के बाद से वैज्ञानिक काफी अचरज में पड़े हुए हैं. पहला तो जीवन की तलाश को लेकर पुरानी थ्योरी और तो दूसरा कि कि हम अकेले नहीं हो सकते हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि क्या यह वही खोज है जिसका इंसान सदियों से इंतजार कर रहा था? या फिर नासा कुछ छुपा रहा है? जैसे-जैसे एलियन जीवन के प्रमाण की चर्चा बढ़ रही है, वैज्ञानिक सच्चाई का पता लगाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाए हुए हैं. एक बात तय है कि यह खोज इतिहास बदल सकती है. नासा ने जो पाया है, वह हमारी कल्पना से भी कहीं बड़ा हो सकता है.
बेन्नू एस्ट्रॉयड सभी सवालों का जवाब
पृथ्वी से परे जीवन? यह कल्पना ही नहीं होगी. नासा के चौंकाने वाले एस्टेरॉयड की खोज ने बड़े सवाल खड़े किए हैं. कई सालों से, वैज्ञानिक पूछते रहे हैं कि क्या पृथ्वी से बाहर भी जीवन है? अब, नासा के नए रहस्योद्घाटन ने वैज्ञानिक समुदाय में खलबली मचा दी है. एक अभूतपूर्व खोज में एस्टेरॉयड क्षुद्रग्रह बेन्नू, जिसे कभी सिर्फ़ एक तैरती हुई अंतरिक्ष चट्टान माना जाता था, से जीवन के चौंकाने वाले रहस्य मिले हैं. नासा के OSIRIS-REx अंतरिक्ष यान यहां से कुछ नमूने लेकर धरती पर वापस लौटा था. लाए गए नमूनों से पता चलता है कि जीवन के लिए ज़रूरी तत्व पूरे सौर मंडल में बिखरे हुए थे.
नया इतिहास लिखा जा रहा है
नासा के वैज्ञानिक निकी फॉक्स ने कहा, ‘जीवन की खोज पर अब तक की हमारी रिसर्च को यह फिर से लिख रहा है. जैसे-जैसे हम अंतरिक्ष की गहराई में खोज करते हैं, तो एख बाच तो स्पष्ट रहती है. यह खोज जीवन के बारे में हमारी समझ को बदल सकती है, जिससे हमें आश्चर्य होगा कि क्या हम वास्तव में अकेले हैं या नहीं.
धरती या धरती से बाहर शुरू हुई जीवन
नासा की यह खोज ऐतिहासिक हो सकती है. इस एस्टेरॉयड के नमूने यह साबित कर सकते हैं कि जीवन की शुरुआत पृथ्वी पर नहीं हुई थी, यह अंतरिक्ष से आया था. नासा की नवीनतम क्षुद्रग्रह खोज ने वैज्ञानिक जगत में हलचल मचा दी है. OSIRIS-REx मिशन द्वारा लाए गए बेन्नू नमूनों में कुछ आश्चर्यजनक बात है, पृथ्वी पर जीवन प्रोटीन बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले 20 अमीनो एसिड में से 14 और सभी पांच न्यूक्लियोबेस डीएनए और आरएनए में पाए गए. ये जीवन के ब्लूप्रिंट के लिए काफी हैं.
February 06, 2025, 11:46 IST
खुल गया एलियन का राज? नासा ने सुलझाया रहस्य, सदियों से तो इसी के इंतजार में थे
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News