अंतरिक्ष में यह क्या करने लगा NASA एस्ट्रोनॉट! स्पेस स्टेशन का हैरतअंगेज VIDEO

Must Read

Last Updated:

International Space Station Video: नासा के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने अंतरिक्ष से एक अजीब वीडियो शेयर किया है. वह दिखा रहे हैं कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पैंट पहनना भी कितना मुश्किल काम है.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से NASA एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने शेयर किया वीडियो.

हाइलाइट्स

  • नासा के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट का वीडियो वायरल.
  • ISS पर जीरो ग्रेविटी में पैंट पहनना मुश्किल.
  • डॉन पेटिट स्पेस फोटोग्राफी में माहिर हैं.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS), अंतरिक्ष में मौजूद आखिरी मानव चौकी कही जा सकती है. यहां साल के 365 दिन एस्ट्रोनॉट्स मौजूद रहते हैं. उनके जिम्मे न सिर्फ स्टेशन का रखरखाव होता है, बल्कि उन्हें तमाम वैज्ञानिक प्रयोग भी करने होते हैं. बीच-बीच में जब उन्हें फुर्सत मिलती है तो वे मस्ती भी खूब करते हैं. अब ISS पर हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध है तो एस्ट्रोनॉट्स अपनी फैमिली के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लगातार कनेक्ट रहते हैं. फिलहाल ISS पर मौजूद NASA के एस्ट्रोनॉट, डॉन पेटिट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने पिछले दिनों एक वीडियो शेयर कर लिखा, “OK; you all asked if this was possible…..” इस ट्वीट के साथ, उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह पैंट पहनते नजर आ रहे हैं.

ISS पर जीरो ग्रेविटी में पैंट पहनना भी एक टास्क है. पेटिट ने इससे पहले भी एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह नीचे आकर पैंट पहन रहे थे. इसपर कुछ लोगों ने उनसे कहा कि डायरेक्ट उतरते हुए पैंट पहनकर दिखाएं. अगले वीडियो में एस्ट्रोनॉट ने वह फरमाइश भी पूरी कर दी.



global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -