मुंबई, कोलकाता और… एस्टेरॉयड के निशाने पर ये शहर! अंतरिक्ष से पहाड़ गिरा तो मचेगी तबाही, फिर भी कैसे है गुड न्यूज?

0
4
मुंबई, कोलकाता और… एस्टेरॉयड के निशाने पर ये शहर! अंतरिक्ष से पहाड़ गिरा तो मचेगी तबाही, फिर भी कैसे है गुड न्यूज?

Agency:News18.com

Last Updated:February 20, 2025, 13:06 IST

NASA Asteroid 2024 YR4: NASA एस्टेरॉयड 2024 YR4 की दिशा पर नजर रख रहा है, जिसकी 2032 में पृथ्वी से टकराने की संभावना 1.5% रह गई है. यह मुंबई, कोलकाता, ढाका जैसे शहरों के लिए खतरा बन सकता है.

एस्टेरॉयड पृथ्वी के लिए खतरना बना है.

हाइलाइट्स

  • एस्टेरॉयड 2024 YR4 की पृथ्वी से टकराने की संभावना 1.5% है
  • मुंबई, कोलकाता, ढाका जैसे शहरों के लिए खतरा
  • नासा लगातार एस्टेरॉयड की दिशा पर नजर रख रहा है

वॉशिंगटन: अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA हाल ही में खोजे गए एस्टेरॉयड 2024 YR4 की दिशा पर नजर रख रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर आई है. एस्टेरॉयड के 2032 में पृथ्वी से टकराने की संभावना कम हुई है. गुरुवार की सुबह नासा ने एक ट्वीट कर बताया कि इसके पृथ्वी से टक्कर की संभावना 1.5 फीसदी हो गई है, जो कि एक अच्छी खबर है. इससे पहले बुधवार को आई रिपोर्ट में एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना 3.1 फीसदी तक पहुंच गई थी. नासा लगातार इस एस्टेरॉयड को दूरबीन से देख रहा है और उसी आधार पर टक्कर की नई संभावना बताता है.

नासा के आंकड़े बताते हैं कि एस्टेरॉयड का जोखिम क्षेत्र पूर्वी प्रशांत महासागर, उत्तरी दक्षिण अमेरिका अटलांटिक महासागर, अफ्रीका, अरब सागर और दक्षिण एशिया तक फैला हुआ है. इससे दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले सात शहर, जैसे मुंबई, कोलकाता, ढाका, बोगोटा, अबिदजान, लागोस और खार्तूम, खतरे में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन शहरों की कुल आबादी 11 करोड़ से ज्यादा है. NASA का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय एस्टेरॉयड चेतावनी नेटवर्क से जुड़े ग्राउंड-आधारित टेलीस्कोप से इसका अवलोकन जारी रहेगा. यह एस्टेरॉयड अप्रैल तक दिखाई देगा और इसके बाद यह जून 2028 तक यह बहुत धुंधला हो जाएगा.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here