Quad Summit: क्वाड समूह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के दिमाग की उपज है. यह भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया 4 देशों के समूह है. फिलहाल इसकी बैठक अमेरिका में हो रही है. अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं. जो बाइडेन चुनावी मैदान में नहीं है. तो अब सवाल उठने लगा है कि क्या नवंबर के बाद क्वाड समूह चलता रहेगा. क्या अमेरिका के नए राष्ट्रपति इस समूह को जारी रखने के पक्ष में होंगे? इस सवाल पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर हाथ रखते हुए कहा, ‘यह नवंबर के आगे भी चलता रहेगा.’
आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं. वह राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के बाद उनके होम टाउन विलमिंग्टन, डेलावेयर आयोजित क्वाड सम्मेलन में भी भाग ले रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 2025 के क्वाड सम्मेलन की मेजबानी की पेशकश की. दोनों नेताओं के अतिरिक्त वहां जापान के पीएम फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई नेता एंथनी अल्बानीज़ भी पहुंचे हैं.
आपको बताते चलें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं. चुनावी मैदान में कमला हैरिसऔर डोनाल्ड ट्रंप हैं, तो वहीं जापान के पीएम ने भी प्रधानमंत्री किशिदा ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. इसका मतलब ये है कि अगले क्वाड समिट में पुराने नेताओं में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहेंगे. वहीं, अगले क्वाड बैठक में अमेरिका और जापान का प्रतिनिधित्व नए नेताओं द्वारा किया जाएगा.
पीएम मोदी ने 2025 में भारत में क्वाड लीडर्स के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की पेशकश की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एक स्वतंत्र, खुला और समावेशी इंडो-पैसिफिक क्वाड की साझा प्राथमिकता और साझा प्रतिबद्धता है. उन्होंने अपने भाषण में क्वाड के नेताओं से कहा, ‘हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब दुनिया तनाव और संघर्षों से घिरी हुई है. ऐसे समय में, यह पूरी मानवता के लिए महत्वपूर्ण है कि क्वाड के सदस्य साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर आगे बढ़ें.’
Tags: QUAD Meeting, Quad summit
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 11:07 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News