Agency:पीटीआई
Last Updated:January 28, 2025, 17:47 IST
American Muslims on Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान अमेरिका के मुस्लिम समुदाय में खासा खौफ देखा गया था. ऐसे में सवाल है कि इस बार ट्रंप को लेकर वहां के मुसलमान क्या सोच रखते हैं? जानें इस…और पढ़ें
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप को मुस्लिम समुदाय से मजबूत समर्थन मिल रहा है. (Reuters)
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में खलबली मचा दी. ट्रंप के ऑर्डर अवैध प्रवासियों पर बेड़ियां डालनी शुरू कर दीं. वहां अमेरिकी अधिकारी गुरुद्वारे में भी जाकर अवैध प्रवासियों को पकड़ रहे हैं. इसे लेकर सिखों में खासी नाराजगी है. ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान अमेरिका के मुस्लिम समुदाय में खासा खौफ देखा गया था. ऐसे में सवाल है कि इस बार ट्रंप को लेकर वहां के मुसलमान क्या सोच रखते हैं.
इस बीच प्रमुख पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी ने दावा किया कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनकी विदेश नीति, खासतौर पर गाजा के मुद्दे पर, मुस्लिम समुदाय से मजबूत समर्थन मिला है. उन्होंने उन धारणाओं को भी खारिज किया है, जिनमें कहा गया है कि रिपब्लिकन नेता मुस्लिम विरोधी हैं.
‘मुस्लिम समुदाय का ट्रंप को सपोर्ट’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ‘मुस्लिम्स फॉर ट्रंप’ के संस्थापक साजिद तरार कहते हैं, ‘ट्रंप 1.0 और ट्रंप 2.0 में सबसे बड़ा अंतर यह है कि अब उन्हें मिशिगन के डेट्रॉइट जैसे शहरों में मुस्लिम समुदाय से समर्थन मिल रहा है. इस समय, उनके पास मुस्लिम समुदाय का जबरदस्त समर्थन है. जिस तरह से वह गाजा मुद्दे को संभाल रहे हैं, मुस्लिम-अमेरिकी उनके साथ हैं और उनके आभारी हैं.’
वैसे तरार 2016 से ही ट्रंप के सपोर्टर रहे हैं. वह कहते हैं, ‘ट्रंप के खिलाफ यह झूठी धारणा बनाई जा रही है कि वह मुस्लिम समुदाय के विरोधी हैं. यह बिल्कुल भी सच नहीं है.’
भारत-अमेरिका संबंधों पर जोर
भारत-अमेरिका संबंधों पर बात करते हुए, तरार ने कहा कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल ने इन संबंधों को फिर से ऊर्जा दी है. उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की उनके क्वाड समकक्षों के साथ पहली बहुपक्षीय बैठक और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पहली द्विपक्षीय वार्ता का भी जिक्र किया.
तारर ने कहा, ‘यह चीन को एक मजबूत संदेश देने का संकेत था.’ उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका दुनिया को एकजुट करेगा, शांति बनाएगा और एक स्वर्णिम युग में प्रवेश करेगा.
पाकिस्तान पर ट्रंप प्रशासन का रुख
पाकिस्तान के बारे में पूछे जाने पर, तारर ने कहा कि यह ट्रंप के प्रशासन की प्राथमिकता में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘देखिए, सीधे तौर पर, पाकिस्तान प्रशासन के रडार पर नहीं है. लेकिन ट्रंप के उद्घाटन भाषण में तालिबान का जिक्र किया गया था.’
उन्होंने यह भी कहा, ‘अब, जब यहां तालिबान का नाम आता है, तो पाकिस्तान का जिक्र भी जरूर होता है, क्योंकि पाकिस्तान ने अमेरिका का समर्थन किया है और तालिबान के साथ उसका संबंध रहा है.’
January 28, 2025, 17:47 IST
‘मुस्लिमों का बदल गया मन…’ ट्रंप को लेकर अब क्या सोचते हैं अमेरिकी मसलमान?
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News