Last Updated:April 11, 2025, 12:20 IST
Tahawwur Rana Mumbai Attack: मुंबई हमलों में तहव्वुर राणा की भूमिका पर अमेरिकी न्याय विभाग के दस्तावेज ने नई रोशनी डाली है. राणा ने आतंकियों की तारीफ की और कहा कि उन्हें निशान-ए-हैदर मिलना चाहिए. हमलों में 166 …और पढ़ें
तहव्वुर राणा ने आतंकियों के लिए निशान-ए-हैदर मांगा था. (AI Image)
हाइलाइट्स
- तहव्वुर राणा ने आतंकियों को ‘निशान-ए-हैदर’ की मांग की थी
- मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे
- राणा पर साजिश, हत्या, आतंकवादी कृत्य के आरोप हैं
वाशिंगटन: नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों ने भारत को झकझोर कर रख दिया था. अब अमेरिकी न्याय विभाग के एक दस्तावेज ने इस हमले में तहव्वुर राणा की भूमिका पर नई रोशनी डाली है. दस्तावेज के अनुसार, तहव्वुर राणा ने अपने बचपन के दोस्त डेविड कोलमैन हेडली से हमले के तुरंत बाद कहा कि आतंकवादियों को पाकिस्तान का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘निशान-ए-हैदर’ मिलना चाहिए. इतना ही नहीं, राणा ने यह भी कहा कि ‘भारतीय इसके लायक थे’. यह दिखाता है कि राणा के मन में भारतीयों के लिए कितना जहर भरा था. डेविड कोलमैन हेडली वही व्यक्ति है जिसने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के आदेश पर मुंबई में लक्ष्यों की रेकी की थी.
दस्तावेज में कहा गया, ‘हेडली के साथ एक इंटरसेप्टेड बातचीत में, राणा ने मुंबई हमले को अंजाम देते समय मारे गए 9 आतंकियों की तारीफ की. उसने तारीफ में कहा कि उन्हें निशान ए हैदर मिलना चाहिए. पाकिस्तान का युद्ध में वीरता के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है जो मारे गए सैनिकों को मिलता है.’ दस्तावेज में आगे बताया गया, ‘राणा पर भारत में कई अपराधों का आरोप है, जिसमें साजिश, हत्या, आतंकवादी कृत्य और जालसाजी शामिल हैं. यह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उसकी कथित संलिप्तता से जुड़ा है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा (LeT), की ओर से अंजाम दिया गया था.’
मुंबई को आतंकियों ने खून से रंग दिया
26 से 29 नवंबर, 2008 तक चले इन हमलों में दस LeT आतंकवादियों ने मुंबई को खून से रंग दिया था. दस्तावेज में कहा गया, ‘समुद्र के रास्ते शहर में घुसकर आतंकवादी छोटी-छोटी टुकड़ियों में बंट गए और 12 समन्वित हमले किए. एक ट्रेन स्टेशन पर हमलावरों ने भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके. दो रेस्तरां में ग्राहकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. ताज महल पैलेस होटल में आतंकियों ने मेहमानों को गोली मारी और विस्फोटक लगाए. नरीमन हाउस के यहूदी सामुदायिक केंद्र में भी हमलावरों ने कई लोगों को बेरहमी से मार डाला.’ अमेरिकी न्याय विभाग का दस्तावेज बताता है, ‘जब आतंक रुका तो 6 अमेरिकी समेत 166 पीड़ित मारे गए. मुंबई को 1.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति क्षति हुई. भारत के इतिहास का यह सबसे भयानक और विनाशकारी हमला था.’
भारत लाया गया तहव्वुर राणा
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार शाम को राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया, जिसे अमेरिका से ‘सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित’ किया गया था. राणा ने 1990 के दशक के अंत में कनाडा जाने से पहले पाकिस्तान सेना के चिकित्सा कोर में सेवा की थी और एक इमीग्रेशन कंसल्टेंसी फर्म शुरू की थी. बाद में वह अमेरिका चला गए और शिकागो में एक ऑफिस बनाया. अपनी फर्म के जरिए, राणा ने हेडली को नवंबर 2008 के हमलों से पहले मुंबई में रेकी मिशन को अंजाम देने के लिए कवर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान दोनों के बीच 230 से ज्यादा फोन कॉल हुए थे.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News