दुकान में की डकैती, महिला को जला दिया जिंदा, जहर का इंजेक्शन लगाकर अब मिली सजा-ए-मौत

Must Read

Last Updated:May 21, 2025, 15:21 IST

टेक्सास में मैथ्यू ली जॉनसन को 76 वर्षीय नैन्सी हैरिस की हत्या के लिए जहर का इंजेक्शन देकर मृत्युदंड दिया गया. जॉनसन ने 2012 में डकैती के दौरान हैरिस को आग लगा दी थी.

हाइलाइट्स

  • मैथ्यू ली जॉनसन को टेक्सास में मृत्युदंड दिया गया.
  • जॉनसन ने 2012 में नैन्सी हैरिस को आग लगाई थी.
  • हैरिस की मौत जलने से हुई थी.

हंट्सविले: अमेरिका के टेक्सास में मंगलवार की शाम को एक व्यक्ति को जहर का इंजेक्शन दे कर मौत की नींद सुला दिया गया. उसने 13 साल पहले 20 मई को ही डलास में एक दुकान में डकैती करते हुए एक महिला को आग के हवाले कर दिया था. प्राधिकारियों ने बताया कि 49 वर्षीय मैथ्यू ली जॉनसन को हंट्सविले की राज्य जेल में जानलेवा इंजेक्शन दिया गया और उसे शाम 6 बजकर 53 मिनट पर मृत घोषित किया गया.

जॉनसन को 20 मई 2012 को डलास उपनगर गारलैंड में 76 वर्षीय नैन्सी हैरिस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. हैरिस ने हमले के कुछ दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. हैरिस ने 10 साल से ज़्यादा समय तक उस दुकान में काम किया था. उसके चार बेटे, 11 पोते-पोतियां और सात परपोते-परपोतियां हैं.

अदालत में मांगी माफी

जेल के वार्डन की ओर से अंतिम वक्तव्य पूछे जाने पर जॉनसन ने पीड़िता के परिजनों की ओर देखा और क्षमा याचना करते हुए कहा, ‘मेरी उन्हें कभी नुकसान पहुंचाने की नीयत नहीं थी.’ अदालत में जॉनसन ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा था कि नशे में होने के कारण वह अपने कृत्य को नहीं समझ पाए थे. अभियोजकों ने कहा कि हैरिस जब दुकान में काम कर रही थी, तभी जॉनसन वहां आया, उसके सिर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और पैसे की मांग की.

जलने से हुई थी मौत

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, जॉनसन ने पैसे छीनने के बाद हैरिस को आग लगा दी और शांति से दुकान से बाहर निकल गया. हैरिस ने आग बुझाने की कोशिश की, दुकान से बाहर भागी और मदद के लिए चिल्लाने लगी. एक पुलिस अधिकारी ने उसके शरीर पर लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया. जॉनसन को करीब एक घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. एक नर्स और चिकित्सक ने अपनी गवाही में बताया कि हैरिस का सिर, चेहरा, गर्दन, कंधा, ऊपरी बांह और पैर बुरी तरह जल गए थे और मरने से पहले उसे काफी दर्द हो रहा था.

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखें
homeworld

दुकान में की डकैती, महिला को जला दिया जिंदा, जहर का इंजेक्शन लगाकर अब मिली मौत

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -