शादीशुदा टीचर का घिनौना कांड! स्कूल के लड़कों को मास्क पहनाया, फिर ग्रुप में..

Must Read

Last Updated:March 21, 2025, 05:21 IST

Crime News in Hindi: अमेरिका के इंडियाना स्थित एक हाई स्कूल की महिला टीचर पर ड्रग्स और अल्कोहल का लालच देकर कई किशोरों का बलात्कार और यौन शोषण करने का आरोप है.

सांकेतिक तस्वीर (AI Generated Images)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में टीचर पर किशोरों के यौन शोषण का आरोप.
  • ब्रिटनी फोर्टिनबेरी ने लड़कों को ड्रग्स और अल्कोहल देकर फंसाया.
  • पति निकोलस भी इस कांड में शामिल, धमकाने का आरोप.

यह केस इतना डिस्टर्बिंग है कि सुनकर ही गुस्सा आ जाए. अमेरिका के इंडियाना के एमिनेंस हाई स्कूल की 31 साल की टीचर ब्रिटनी फोर्टिनबेरी पर कई लड़कों के यौन शोषण के आरोप लगे हैं. उसने न सिर्फ लड़कों को ड्रग्स और शराब देकर फंसाया, बल्कि ‘Scream’ हॉरर फिल्म का मशहूर घोस्टफेस मास्क पहनाकर उनसे सेक्स करवाया. उसके खिलाफ 15 से ज्यादा विक्टिम्स ने शिकायत की है, जिनमें से कुछ की उम्र सिर्फ 13 साल है.

पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटनी ने लड़कों को महंगे गिफ्ट्स और फुटबॉल मर्चेंडाइज़ देकर लुभाया. एक 13 साल के लड़के ने बताया कि उसने उसे और उसके दोस्तों को पहले एक शॉपिंग सेंटर घुमाया, फिर उनके पेरेंट्स से फोन पर परमिशन लेकर अपने घर बुला लिया. वहां उसने जबरदस्ती ग्रुप सेक्स करने को कहा और शर्त रखी कि सबको ‘Scream’ मास्क पहनना होगा.

पुलिस को मिले एक एफिडेविट में लिखा है, “ब्रिटनी ने गैंगबैंग की कंडीशन रखी कि लड़कों को ‘Scream’ मास्क पहनकर उसे सेक्सुअली सैटिस्फाई करना होगा.”

जबरन ड्रग्स खिलाकर पूरी कराती थी डिमांड

एक पीड़ित ने दावा किया कि उसने स्कूल की तस्वीरों को देखकर खुद को प्लेजर किया और यहां तक कि उसके अंडरवियर का इस्तेमाल करके एक वीडियो भी भेजा. वह लड़कों को जबरन ड्रग्स खिलाती थी, ताकि वे उसकी डिमांड पूरी करें. एक लड़के की मां ने बताया कि उसने उनके बेटे के पीनट बटर सैंडविच में ‘मैजिक मशरूम’ मिला दिए थे, ताकि उसका टेस्ट ना आए.

जो लड़के विरोध करते थे, उन्हें या तो जबरदस्ती ड्रग्स दी जाती या फिर उनके सामने दूसरे लड़कों के साथ सेक्स किया जाता. ब्रिटनी के पति निकोलस फोर्टिनबेरी भी इस पूरे कांड में शामिल था. उसने लड़कों को धमकाया कि अगर किसी ने कुछ बताया तो उसे उसके परिवार के सामने ‘स्लॉटर’ कर देगा. एक लड़के ने पुलिस को बताया, “निकोलस ने कहा था कि हमें 16 साल की उम्र तक इंतजार करना चाहिए, तब तक किसी को मत बताओ.” निकोलस पर अब इंटिमिडेशन और क्राइम रिपोर्ट न करने के चार्ज लगे हैं.

घिनौनी हरकतों के लिए ही बनवाया घर!

ब्रिटनी का घर पूरी तरह से इस घिनौने काम के लिए डिजाइन किया गया था. वहां एक स्ट्रिपर पोल, सेक्स टॉयज़ और दूसरे अश्लील सामान फैले हुए थे. पुलिस ने उसकी चैट्स और मैसेजेस से सबूत जुटाए, जिनमें वह खुद लड़कों को इन चीज़ों के बारे में बताती थी.

सबसे डराने वाली बात ये है कि ब्रिटनी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसने पुलिस से कहा, “अगर मेरा वजन 150 पाउंड ज्यादा होता, तो मैं ये सब नहीं करती.”

इस केस का खुलासा अगस्त 2024 में हुआ, जब एक 15 साल के लड़के ने अपनी दादी को बताया कि ब्रिटनी ने उसका यौन शोषण किया. इसके बाद और भी पीड़ित सामने आए. एक ने पुलिस से कहा, “ये वैसा ही था, जैसे 30 साल का आदमी 15 साल की लड़की का फायदा उठाए.”

इस घिनौने मामले ने सबको झकझोर कर रख दिया है. पुलिस अब बाकी पीड़ितों की तलाश कर रही है और कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है.

homeworld

शादीशुदा टीचर का घिनौना कांड! स्कूल के लड़कों को मास्क पहनाया, फिर ग्रुप में..

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -