एक शख्स ने गूगल पर बस इतना ही सर्च किया था कि ‘बीवी की मौत के कितने वक्त बाद शादी कर सकते हैं.’ उसका ऐसा करना ही उसके लिए ‘काल’ बन गया. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उसे पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया. हर किसी को ऐसा लग सकता है कि इसके पीछे आखिर क्या वजह हो सकती है. मगर जब इसके पीछे का राज खुला तो सबके होश उड़ गए. इस शख्स की बीवी कुछ समय पहले ही लापता हुई थी. पुलिस को इस शख्स पर ही शक था. मगर उसे कोई ठोस सबूत नहीं मिल रहा था.
अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक 37 साल के नरेश भट्ट पर अमेरिका में उसकी बीवी के लापता होने के 4 महीने बाद हत्या के आरोप में अभियोग लगाया गया है. नरेश भट्ट ने अपनी बीवी ममता काफले भट्ट के लापता होने के महीनों पहले गूगल पर सर्च किया था कि ‘पत्नी की मौत के बाद शादी करने में कितना समय लगता है.’ ममता काफले भट्ट 28 साल की नर्स और एक छोटी बेटी की मां थी. प्रिंस विलियम काउंटी अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक वर्जीनिया के मानसास पार्क के निवासी नरेश भट्ट पर एक शव को अपवित्र करने और छिपाने का भी आरोप है.
अमेरिका में रह रहे नरेश और ममता नेपाली मूल के हैं. अधिकारियों ने सोमवार शाम को पुष्टि की कि डीएनए टेस्ट ने दंपति के घर में मिले खून की पहचान ममता के रूप में की है. जांचकर्ताओं ने दंपति के घर की तलाशी के दौरान काफी सबूत खोजे. मुख्य बेडरूम में खून के छींटे पाए गए, साथ ही कालीन पर गुलाबी रंग के धब्बे भी मिले. बाथरूम में और खून मिला, जो दिखाता है कि फर्श पर कुछ घसीटा गया था. जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि भट्ट ने अपनी बीवी की हत्या के दिन वॉलमार्ट से चाकू खरीदे थे.
साउथ कोरिया में लगा मार्शल लॉ, पार्लियामेंट में घुसी आर्मी, विपक्षी नेताओं की धड़ाधड़ गिरफ्तारी
इसके अलावा भट्ट को अपनी पत्नी के लापता होने के बाद के दिनों में डंपस्टर और कॉम्पैक्टर में कचरा बैग फेंकते हुए निगरानी वीडियो में कैद किया गया था. पुलिस ने कहा कि शुरू से ही हमें लगा कि उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने कहा कि सबूतों से पता चलता है कि उसके शरीर के टुकड़े किए गए थे. नेपाली समुदाय ममता को आखिरी बार 27 जुलाई को मनासास के यूवीए हेल्थ प्रिंस विलियम मेडिकल सेंटर में देखा गया था. जहां वह एक नर्स के रूप में काम करती थी.
Tags: America News, Brutal Murder, World news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 22:59 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News