Last Updated:July 13, 2025, 16:47 IST
Man Discovers Shocking Gift on Beach: अमेरिका के टैकोमा में एक शख्स को समंदर के किनारे एक दिलचस्प गिफ्ट बॉक्स मिला. उसे उम्मीद थी कि जब डिब्बा इतना सुंदर है, तो अंदर भी कुछ न कुछ मजेदार होगा. हालांकि डिब्बा खोल…और पढ़ें
शख्स को मिला अजीबोगरीब गिफ्ट बॉक्स.
हाइलाइट्स
- वॉशिंगटन में शख्स को मिली रहस्यमय डिब्बा
- सुंदर से डिब्बे में पैक थी अजीबोगरीब चीज़
- खोलते ही मिला कुछ ऐसा, सिर पर पांव रखकर भागा
उसे उम्मीद थी कि जब डिब्बा इतना सुंदर है, तो अंदर भी कुछ न कुछ मजेदार होगा. ये बॉक्स उन्हें फादर्स डे पर मिला था, ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि शायद इसके अंदर कोई प्यारी सी चीज़ होगी, जो कोई यहां भूल गया है. हालांकि जैसे ही उन्होंने इसे खोला, वे सह नहीं पाए. बॉक्स को वहीं छोड़कर वो इससे दूर भाग गए क्योंकि इसके अंदर बहुत ही अजीब चीज़ थी.
समंदर के किनारे मिला था गिफ्ट बॉक्स
डिब्बे के अंदर का नजारा बर्दाश्त नहीं हुआ
दरअसल डिब्बे के अंदर उन्हें एक कटे हुए इंसानी पैर का अंगूठा मिला. इसे देखकर कुछ मिनट तो वे कुछ समझ नहीं पाए और उन्होंने इसे नीचे फेंक दिया और खुद को संभालने की कोशिश की. इसी दौरान केविन ने पास ही एक मरी हुई सीगल चिड़िया भी देखी. खुद को संभालकर केविन ने तुरंत डिब्बी की तस्वीरें खींचीं और स्थानीय समाचार एजेंसी Federal Way Mirror को भेजीं. पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई और अब उस अंगूठे की डीएनए जांच की जा रही है, जिससे उसकी पहचान की जा सके. केविन ने यह भी बताया कि अंगूठे को देखकर साफ लग रहा था कि वो किसी सर्जन ने नहीं काटा है बल्कि ये बहुत अजीब और डरावना था. केविन और उनके परिवार की एक सामान्य सी सैर एक रहस्यमय कहानी में बदल गई.
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-man-gets-gift-box-on-beach-badly-scared-after-finding-shocking-object-inside-us-news-9395560.html