Last Updated:May 22, 2025, 22:08 IST
US Plane Accident: अमेरिका के सेन डिएगो में एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. विमान सेसना साइटेशन-2 मॉडल का था और कंसास से आ रहा था. जमीन पर कोई घायल नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि विमान में आठ से 10 लोग सवार थे.
हाइलाइट्स
- सेन डिएगो में विमान हादसे में कई लोगों की मौत.
- विमान सेसना साइटेशन-2 कंसास से आ रहा था.
- जमीन पर कोई घायल नहीं हुआ.
सेन डिएगो. अमेरिका के सेन डिएगो इलाके में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक निजी विमान में सवार कई लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. फायरब्रिगेड डिपार्टमेंट असिस्टेंट प्रमुख डैन एडी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वे इस बात की जांच करेंगे कि क्या विमान किसी बिजली के तार से टकराया था. उन्होंने बताया कि जमीन पर कोई घायल नहीं हुआ है.
सेन डिएगो पुलिस और फायरब्रिगेड ऑफिसर्स ने कहा कि विमान में आठ से 10 लोग सवार हो सकते थे, लेकिन उन्हें अबतक यह जानकारी नहीं है कि उसमें कितने लोग सवार थे. सेन डिएगो के सहायक फायरब्रिगेड चीफ डैन एडी ने कहा कि जमीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ.
एडी ने कहा, “जब विमान सड़क पर गिरा, तो उसमें भरा जेट ईंधन फैल गया और सड़क के दोनों ओर खड़ी प्रत्येक कार इसकी चपेट में आ गई.” उन्होंने कहा, “आप देख सकते हैं कि सड़क के दोनों ओर कार जल रही थी.” सेन डिएगो के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का विवरण जारी नहीं किया है, लेकिन कहा है कि यह मिडवेस्ट से आ रहा था.
उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट अवेयर’ ने बताया कि विमान सेसना साइटेशन-2 मॉडल का था, जो कंसास के विचिटा स्थित छोटे कर्नल जेम्स जबारा हवाई अड्डे से तड़के 3:47 बजे सेन डिएगो के मोंटगोमेरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव हवाई अड्डे पर पहुंचने वाला था.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News