आग के आगे बेबस हुआ सुपरपावर अमेरिका, मालदीव की GDP से आठ गुना ज्यादा नुकसान, जाते-जाते बाइडन को नया झटका

Must Read

हाइलाइट्स

लॉस एंजेलिस में भयानक आग लगी है50 बिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान हैमालदीव की जीडीपी से यह 8 गुना ज्यादा है

वॉशिंगटन: लॉस एंजेलिस के जंगलों की आग लगातार बढ़ती जा रही है. आग नियंत्रण से बाहर हो गई है, जिसमें कम सेकम पांच जिंदगियां चली गई हैं. सैकड़ों घर पूरी तरह खाक हो गए हैं. फायर ब्रिगेड लगातार पानी की कमी से जूझ रहा है. आग के कारण लॉस एंजेलिस को 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. भारतीय मुद्रा में यह 42,96,42,50,00,00 रुपए बनती है. यह रकम कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है. मालदीव की कुल जीडीपी से यह 8 गुना ज्यादा है. वहीं दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को बनाने में लगी कीमत से तुलना की जाए तो लगभग 33 बिल्डिंग बन जाए. चुनावों में पार्टी की हार के बाद यह जो बाइडन के लिए बड़ा झटका है।

आग लगने के बाद 100,000 से ज्यादा लोगों को इलाके से निकाला गया है. सूर्यास्त के समय, दो सबसे खतरनाक आग लगीं. एक नई आग बुधवार को लॉस एंजेलिस के हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में लगी, जिस कारण और भी ज्यादा लोगों को निकाला गया और जंगल की आग की संख्या छह हो गई. पश्चिमी भाग में पैलिसेड्स आग ने 15,832 एकड़ और 1000 संरचनाएं तबाह हो गईं. KTLA टीवी के हवाई वीडियो में पैसिफिक पैलिसेडेस में सुलगते घरों के ब्लॉक दिखाए गए. हर तरफ सिर्फ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा था.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -