लॉस एंजेलिस में आग से तबाही मची हैइस आग के कारण अरबों डॉलर का नुकसान हुआलेकिन लोग इस दौरान एक दूसरे की मदद करते नजर आए
वॉशिंगटन: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में लगी भयानक आग के कारण हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है. इस बीच एक बेहद मार्मिक कहानी सामने आई है. ये कहानी अरोन सैमसन और उनके ससुर की है, जो आग से बचने के लिए भाग रहे थे. सैमसन के मुताबिक हर तरफ आग की लपटें दिख रही थीं. एक महिला घबराहट के मारे चिल्ला रही थी, जबकि फायर ब्रिगेड के कर्मी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे. अरोन के ससुर अपने वॉकर के सहारे धीरे-धीरे फुटपाथ पर चल रहे थे. सैमसन ने बताया कि किस तरह उनके ससुर ने उन्हें जान बचाने के लिए भागने को कहा था. सैमसन ने कहा, ‘मेरे ससुर कह रहे थे, अरोन अगर हम कभी ऐसी स्थिति में आ जाएं जहां हम आग से घिरें तो तुम बस भाग जाना, मुझे यहीं छोड़ देना.’
आग से भागते अरोन के ससुर। (AP)
उन्होंने बताया कि हालात उस हद तक नहीं पहुंचे. कुछ ही घंटों के अंदर एक और नेक दिल इंसान ने उन्हें उठाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया. उनकी यह बच निकलने की तब सामने आई है जब हजारों लोग लॉस एंजेलिस इलाके में फैलती जा रही आग से जान बचाने के लिए भाग रहे थे. आग के कारण भयानक नुकसान हुआ है. हरियाली वाले इलाके पूरी तरह राख और धुएं के मैदान में बदल गए हैं. घर के नाम पर सिर्फ चिमनियां या लोहे की सीढ़ियां ही बची हैं. हवाओं ने आग को इतना भयंकर बना दिया कि 1000 से ज्यादा संरचनाएं नष्ट हो गईं और पांच लोग मारे गए.

आग से मची तबाही। (AP)
गाड़ियां छोड़कर भागे लोग
इस तबाही से बच निकलने की कहानियां ऐसी हैं, जैसा शायद ही लॉस एंजेलेस के इतिहास में कभी देखी गई होंगी. लोगों की पूरी लड़ाई सिर्फ जान बचाने की थी. लोग अपनी जान बचाने के लिए गाड़ियों को सड़क पर छोड़कर पैदल ही भागने लगे. क्योंकि लगातार पेड़ों की शाखाएं जलकर गिर रही थीं. कई लोगों ने दोस्तों और अजनबियों से लिफ्ट मांगी. पैसिफिक पालिसेड्स में सड़कों पर इतनी गाड़ियां छोड़ दी गईं कि इमरजेंसी वाहनों को बढ़ने के लिए रास्ता ही नहीं मिला. गाड़ियों को हटाने के लिए अधिकारियों को बुलडोजर का इस्तेमाल करना पड़ा.

गाड़ियां छोड़कर भागे लोग। (AP)
बुजुर्गों को रहा मदद का इंतजार
आग के कारण अल्टाडेना इलाके में सबसे भयानक स्थिति देखी गई. यहां लगभग 100 बुजुर्गों के देखभाल केंद्र से अस्पताल के बिस्तरों और व्हीलचेयर से निकाला गया. ठंडी रात में उन्हें सिर्फ एक पतले कपड़े में निकालना पड़ा. जलते हुए अंगारों के बीच वे मदद का इंतजार कर रहे थे. बाद में सभी को शेल्टर में ले जाया गया. बुधवार देर रात लोगों को निकालने का आदेश दिया गया.

लॉस एंजेलिस में आग से तबाही। (AP)
बचपन का घर खोया
आग से बचने के लिए सैकड़ों लोग पासाडेना कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. बड़ी संख्या में यहां वृद्ध मौजूद थे. कुछ व्हीलचेयर पर थे तो कुछ कैंपिंग बिस्तर पर लेटे हुए थे. परिवारों के सदस्यों की वहां रोने की आवाज आ रही थी, जबकि राख बाहर गिर रही थी. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ईजे सोतो नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने अपनी मां, दो भतीजियों, बहन और पति के साथ अल्टाडेना में अपने बचपन के 30 साल पुराने घर को छोड़ दिया. उन्होंने अपने घर के पड़ोस के तीन घरों को जलते देखा. बाद में उनका अपना घर भी जल गया.
अजनबी लोगों ने दो बार बचाया
48 साल के सैमसन अपने ससुर की देखभाल के लिए पैसिफिल पालिसेड्स में थे. जब आग लगी तो उनके पास कोई गाड़ी नहीं थी. उन्होंने इमरजेंसी नंबर 911 पर मिलाकर मदद लेने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में उन्होंने एक पड़ोसी से मदद मांगी,जिसने उन्हें और उनके दो बैगों को ले जाने की सहमति दी. हालांकि रास्ते में आग करीब आ गई तो लोग गाड़ियां छोड़कर पैदल भागने लगे. सैमसन और उनके ससुर अपना सामान छोड़कर फुटपाथ पर चल रहे थे. बाद में एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें लिफ्ट दी और उनकी जान बची. बहुत से लोगों की जिंदगी बच गई, लेकिन उनके घर हमेशा एक याद बनकर रह गए.
Tags: International news, Los Angeles, US News, World news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 17:55 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News