और बिगड़ेंगे लॉस एंजिलिस के हालात, सुपर पावर का हर हथियार फेल, हर तरफ हाहाकार

0
9
और बिगड़ेंगे लॉस एंजिलिस के हालात, सुपर पावर का हर हथियार फेल, हर तरफ हाहाकार

Last Updated:January 14, 2025, 14:11 IST

Los Angeles Wildfires: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस की आग पर काबू पाने की हर कोशिश विफल साबित हो रही है. आग बुझाने के लिए अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको से सहायता मांगी है. इस बीच प्रकृति अब भी बिल्कुल राहत देने के मूड में नहीं…और पढ़ें

लॉस एंजिलिस क्षेत्र की आग के सामने अमेरिका पूरी तरह फेल हो चुका है. यहां के हालात और बिगड़ने वाले हैं. प्रकृति के इस हमले के आगे अमेरिका का हर एक हथियार फेल हो चुका है. दरअसल, अमेरिकी मौसम विभाग ने हालात और बिगड़ने की चेतावनी दी है. ऐसे में तेज हवाएं चलने के पूर्वानुमान के मद्देनजर पानी के अतिरिक्त टैंकर और बड़ी संख्या में अग्निशमन दल भेजे गए हैं.

दावानल की दो बड़ी घटनाओं में इस क्षेत्र में हजारों घर तबाह हो गए हैं. कम से कम 24 लोगों की जान चली गई है. कई लोग अब भी लापता हैं. विमानों से घरों और पहाड़ियों पर चमकीले गुलाबी रंग के अग्निरोधी रसायनों का छिड़काव किया गया, जबकि कर्मचारियों और दमकल वाहनों को सूखी झाड़ियों वाले विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों के पास तैनात किया जा रहा है. पिछले सप्ताह आग की दो भयावह घटनाओं के बाद जलस्रोत सूख जाने के बाद पानी की आपूर्ति फिर से करने के लिए दर्जनों टैंकर भेजे गए.

आग से सदमे में आईं तबीथा ट्रोसेन ने कहा कि उन्हें डर लग रहा है कि उनके आसपास के क्षेत्र में भी आग का खतरा पहुंच सकता है. ट्रोसेन ने कहा कि उन्होंने अपनी बिल्लियों के साथ घर छोड़ने की तैयारी कर रखी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सामान पैक कर लिया है और वह यह भी सोच रही हैं कि वे क्या खो सकती हैं.

कनाडा और मैक्सिको की सहायता
लॉस एंजिलिस की मेयर करेन बास और अन्य अधिकारियों ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि क्षेत्र नए खतरे का सामना करने के लिए तैयार है, क्योंकि अमेरिका के साथ-साथ कनाडा और मैक्सिको से अतिरिक्त अग्निशामक दल लाए गए हैं. इससे पहले अधिकारियों को आग लगने की घटना के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मार्रोन ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से बेहतर तरीके से तैयार हैं.’’ सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक हवाओं की रफ्तार तेज होने का अनुमान है. हालांकि पिछले सप्ताह की तरह उनके तूफानी स्तर तक पहुंचने की उम्मीद नहीं है.

फिर भी मार्रोन ने चेतावनी दी कि ये हवाएं अग्निशमन विमानों को रोक सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर हवा की गति 70 मील प्रति घंटे (112 किलोमीटर प्रति घंटे) तक पहुंच जाती है, तो उस आग को रोकना बहुत मुश्किल होगा.’’ अग्निशमन अधिकारियों ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी कि अगर उन्हें खतरा महसूस हो तो वे घर छोड़ दें और औपचारिक निकासी आदेशों की प्रतीक्षा न करें.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को मौसम ‘‘विशेष रूप से खतरनाक’’ होगा, जब हवा के झोंके 65 मील प्रति घंटे (105 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से आ सकते हैं. लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने सोमवार को कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कम से कम दो दर्जन लोग लापता हैं. एलए शहर अग्निशनम प्रमुख क्रिस्टिन क्रॉली ने लोगों से जले हुए इलाकों से दूर रहने का आग्रह किया, जहां टूटी हुई गैस लाइनों और क्षतिग्रस्त इमारतों की भरमार है.

homeworld

और बिगड़ेंगे लॉस एंजिलिस के हालात, सुपर पावर का हर हथियार फेल, हर तरफ हाहाकार

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here