Last Updated:January 11, 2025, 14:49 IST
los angeles wildfire News: कैलिफॉर्निया के लॉस एंजिलिस में भड़की जंगल की आग ने अब तक लगभग 12,000 घरों को खाक में मिला दिया है. इसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को सांता एना हवाओं के झोंकों के…और पढ़ें
California Fire: अमेरिका के कैलिफॉर्निया में आग का तांडव जारी है. लॉस एंजिल्स के जंगल में आग की तबाही का मंजर पूरी दुनिया देख रही है. ऐसा लग रहा कि जैसा लॉस एंजिल्स पूरी तरह खाक हो चुका है. लॉस एंजिल्स में अब तक 12 हजार से अधिक घर-इमारतें खाक हो चुकी हैं. इस अग्निकांड में अब तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. लॉस एंजिल्स अग्निकांड की यह विनाशलीला कब खत्म होगी, कहना मुश्किल है.
बीते मंगलवार से आग की तबाही शुरू हुई. अब तक इस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. मंगलवार को जंगल में आग लगी. पर सांता एना हवाओं की वजह से और भी विकराल रूप धारण कर लिया. गुरुवार को आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया. मगर मौसम विभाग का कहना है कि वीकेंड में एक बार फिर आग तेज हो सकती है. इस अग्निकांड से अमेरिका को कितना नुसकान हुआ है, इसका आंकलन करना भी मुश्किल हो रहा है.
अमेरिका ने नहीं देखी ऐसी तबाही
माना जा रहा है कि यह अमेरिका के इतिहास का सबसे भीषण अग्निकांड है. अमेरिका को किसी भी अग्निकांड में इतना नुकसान आजतक नहीं हुआ. नुकसान का वित्तीय असर अभी स्पष्ट नहीं है. मौसम का डेटा उपलब्ध कराने वाली निजी कंपनी ‘AccuWeather’ ने अनुमान लगाया है कि नुकसान करीब 150 बिलियन डॉलर तक हो सकता है. अगर इंडियन करेंसी में बात करें तो यह नुकसान करीब 1,29,29,32,91,55,000 रुपए (150 बिलियन डॉलर) है. हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने अभी तक नुकसान का कोई अनुमान नहीं दिया है. तो चलिए जानते हैं लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स
-कितने नुकसान का अनुमान
करीब 150 बिलियन डॉलर यानी- 1,29,29,32,91,55,000 रुपए.
-कितने घर-इमारत तबाह
कुल 12 हजार से अधिक घर-इमारत तबाह
-प्रशांत पालिसैड्स के पहाड़ी तटीय इलाके में 5300 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट. इनमें जेमी ली कर्टिस और बिली क्रिस्टल जैसी मशहूर हस्तियों के घर भी शामिल.
-उत्तरी पासाडेना में 7,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गईं. इनमें घर, अपार्टमेंट या व्यावसायिक इमारतें और वाहन शामिल.
कितने लोगों की बढ़ी मुसीबत
-आग की वजह से 1.7 करोड़ लोगों की जिंदकी प्रभावित. आसमान में धुएं और राख के घने बादल छा जाने के कारण साउथ कैलिफॉर्निया में 1.7 करोड़ लोगों को हवा की गुणवत्ता और धूल को लेकर सलाह जारी की गई है.
कहां-कहां बिजली गुल
साउथ कैलिफॉर्निया में, 1,75,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं थी. इनमें से लगभग आधे लॉस एंजिलिस काउंटी के थे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News