अमेरिका: लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट में धमाका, तीन डिप्टी ब्लास्ट में उड़े, 168 साल बाद सबसे बड़ा झटका

Must Read

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 19, 2025, 07:16 IST

LA Blast News: लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के ट्रेनिंग सेंटर में हुए धमाके में तीन पूर्व डिप्टी मारे गए. शेरिफ रॉबर्ट लूना ने इसे विभाग की सबसे बड़ी क्षति बताया. FBI और ATF जांच कर रहे हैं.

लॉस एंजिल्स में धमाके के बाद के हालात. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • लॉस एंजेलिस में धमाके से तीन डिप्टी मारे गए
  • FBI और ATF धमाके की जांच कर रहे हैं
  • शेरिफ लूना ने इसे विभाग की सबसे बड़ी क्षति बताया
वॉशिंगटन: अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के ट्रेनिंग फैसिलिटी में शुक्रवार को एक बड़ा धमाका हुआ. धमाके में उसके सबसे अनुभवी आर्सन एंड एक्सप्लोसिव यूनिट के तीन डिप्टी मारे गए. ये हादसा उस ट्रेनिंग सेंटर में हुआ जहां ये अधिकारी खुद दूसरों को विस्फोटक से निपटने की ट्रेनिंग देते थे. यह भीषण विस्फोट शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ. जगह थी बिस्कैलुज ट्रेनिंग सेंटर जो शेरिफ डिपार्टमेंट का एक खास ट्रेनिंग ठिकाना है. यहां बॉक्स ट्रकों और पेट्रोलिंग कारों से भरी पार्किंग में अचानक तेज धमाका हुआ. चश्मदीद रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ट्रक के पास तीन शव पड़े मिले जिन पर सफेद चादरें ढंकी थीं. पास खड़ी एक पुलिस कार का रियर व्यू मिरर तक उड़ गया.

कौन थे ये अधिकारी?

शेरिफ रॉबर्ट लूना ने गहरी पीड़ा के साथ बताया कि मारे गए तीनों अधिकारी उनकी सबसे बेहतरीन टीम के सदस्य थे. एक ने 33 साल, दूसरा 22 साल और तीसरे ने 19 साल इस विभाग को दिए थे. भावुक आवाज में लूना ने कहा, ‘ये सिर्फ डिप्टी नहीं थे, ये विशेषज्ञ थे. हर साल 1000 से ज्यादा केस सुलझाते थे. और आज… आज मैंने अपनी टीम के तीन चमकते सितारे खो दिए.’ फिलहाल, FBI और अमेरिकी फेडरल एजेंसी ATF (ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव्स) के साथ मिलकर विभाग की हत्या जांच इकाई इस धमाके की जांच कर रही है. शुरुआती जांच इस ओर इशारा कर रही है कि ये एक संभावित ट्रेनिंग एक्सीडेंट हो सकता है. हालांकि, जब तक सबूत नहीं मिलते, विभाग कोई निष्कर्ष नहीं निकाल रहा.

विभाग के लिए सबसे बड़ी क्षति

इस हिला देने वाले हादसे की गंभीरता को देखते हुए लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट की बम स्क्वॉड, लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के विस्फोटक विशेषज्ञ और स्टेट फायर मार्शल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. गवर्नर गेविन न्यूजॉम और मेयर करेन बास लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शेरिफ लूना ने यह भी बताया कि 1857 में एक साथ चार अधिकारियों की गोलीबारी में मौत के बाद यह विभाग की सबसे बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा, ‘मैं दो परिवारों से मिल चुका हूं, और अब तीसरे परिवार से मिलने जा रहा हूं. यह मेरे जीवन की सबसे कठिन बातचीतों में से एक थी.’ विभाग के एक अन्य डिप्टी और SWAT टीम के सदस्य जैसन जबाला ने कहा, ‘ये अफसर हमारी टीम के सबसे बहादुर और अनुभवी थे. जब आप ये नौकरी चुनते हैं, तो आप जानते हैं कि ये जोखिम भरी है, लेकिन सालों के अनुभव के बाद ये समझ और गहरी हो जाती है.’

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

अमेरिका: लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट में धमाका, तीन डिप्टी ब्लास्ट में उड़े

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-los-angeles-explosion-three-sheriff-deputies-killed-ws-kln-9416879.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -