Last Updated:March 17, 2025, 09:46 IST
Sunita Williams ISS News: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद आईएसएस से धरती पर लौटेंगे. नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन उन्हें वापस लाएगा. नासा इस वापसी मिशन का सीधा प्रसारण भी करेगा.
नासा ने बताया कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार को फ्लोरिडा तट पर 19 मार्च की सुबह 3:30 बजे समुद्र में उतरेंगे.
न्यूयॉर्क. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पिछले 9 महीने से फंसी भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके अमेरिकी साथी बुच विल्मोर के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है. वे दोनों मंगलवार शाम को धरती पर लौट आएंगे. नासा ने रविवार शाम को कहा कि इन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी मंगलवार को फ्लोरिडा तट पर समुद्र में उतरने का समय शाम 5:57 बजे (भारतीय समयानुसार 19 मार्च की सुबह 3:30 बजे) होगी. इससे पहले यह वापसी बुधवार से पहले होने की उम्मीद नहीं जताई जा रही थी.
नासा ने बताया कि इस वापसी का समय इस तरह तय किया गया है कि आईएसएस के दल अपना काम पूरा करने का समय मिल जाए और साथ ही सप्ताह के अंत में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए लचीलापन बना रहे. नासा ने कहा है कि वो स्पेसएक्स क्रू-9 के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटने का सीधा प्रसारण करेगा. ये प्रसारण 17 मार्च की रात 10:45 बजे (अमेरिका के समय के अनुसार) से शुरू होगा. भारत में ये समय लगभग 18 मार्च की सुबह 8:30 बजे होगा.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ वापस आए दो और लोग
बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स एक अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी कॉस्मोनॉट के साथ स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से वापस आएंगे, जो रविवार सुबह ISS पर पहुंचा था. विल्मोर और विलियम्स जून 2023 से आईएसएस पर हैं. वे बोइंग स्टारलाइनर यान के पहले मानवयुक्त परीक्षण उड़ान में गए थे, लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह सुरक्षित वापसी के लिए ठीक नहीं रहा.
उन्हें वापस लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन रविवार को जब ISS पर पहुंचा तो नजारा देखने वाला था. हैच खुलते ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर ने रविवार को आए सभी अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाया. इस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
All the hugs. 🫶
The hatch of the SpaceX Dragon spacecraft opened March 16 at 1:35 a.m. ET and the members of Crew-10 entered the @Space_Station with the rest of their excited Expedition 72 crew. pic.twitter.com/mnUddqPqfr
— NASA’s Johnson Space Center (@NASA_Johnson) March 16, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News