लॉरेंस का भाई तो बड़ा चालबाज निकला, बचने के लिए अनमोल का पन्‍नू वाला दांव

Must Read

Anmol Bishnoi Asylum: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल के बंद होने के बावजूद भारत में एक के बाद एक ऐसे ऐसे कांड कर रहा है, जिससे बॉलीवुड से लेकर बिजनेसमैन और नेता तक सदमे में हैं. लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई भी कम चालबाज नहीं हैं. बीते दिनों खबर आई कि अनमोल अमेरिका में पकड़ा गया. भारतीय सुर‍क्षा एजेंसियों के कान पर इसपर खड़े हो गए और उसके भारत प्रत्यर्पण की कोशिशें भी तेज हो गई. इसी अनमोल ने एक ऐसी पटकथा रच दी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान हैं. दावा किया जा रहा है कि अनमोल जानबूझ कर अमेरिका में पकड़ा गया है. उसका इरादा समर्पण कर अमेरिका में आश्रय लेने का है.

पिछले सप्ताह हिरासत में लिया गया अनमोल बिश्नोई अमेरिका के आयोवा के पोट्टावट्टामी काउंटी जेल में रखा गया है. उसने अमेरिका सरकार के सामने शरण लेने के लिए आवेदन किया है. भारत से अपनी जान का खतरा बताते हुए वो अमेरिका में शरण लेना चाहता है. जेल की वेबसाइट पर अमनोल बिश्नोई नाम के शख्‍स की गिरफ्तारी की जानकारी उपलब्‍ध है. जिसमें कहा गया था कि उसके मामले की जांच इमिग्रेशन एंड कस्‍टम डिपार्टमेंट यानी ICE द्वारा की जा रही है. यह मामला क्रॉस बॉर्डर क्राइम और बिना दस्तावेज के किसी देश में घुसने से संबंधित है.

अनमोल ने लंबी प्‍लानिंग के बाद उठाया कदम
भारत सरकार की तरफ से अमेरिका को लगातार यह जानकारी दी जाती रही है कि अमनोल बिश्‍नोई अमेरिका में रहते हुए भारत में अवैध वसूली, मर्डर जैसी घटनाओं में शामिल है. भारतीय सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अनमोल ने एक रणनीतिक कदम के रूप में जानबूझकर अमेरिकी अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया हो सकता है. यह घटनाक्रम मुंबई पुलिस द्वारा उसके खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने के बाद सामने आई. सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए जाने से पहले ही अनमोल ने अमेरिकी नागरिकता और इमिग्रेशन सेवाओं के माध्यम से शरण के लिए आवेदन किया था. अब उसने कानूनी माध्यमों से शरण की कार्यवाही शुरू कर दी है.

पन्‍नू वाला गेम खेलने की तैयारी में अनमोल
ऐसे में अगर अनमोल बिश्‍नोई को अमेरिका की नागरिकता दी जाती है तो भारत को तगड़ा झटका लग सकता है. अगर उसे अमेरिका शरण देता है तो फिर गुरपतवंत सिंह पन्‍नू की तर्ज पर अमेरिका में सुरक्षित बैठकर आसानी से भारत में खुल्‍लम-खुल्‍ला अपराध कर पाएगा. इसी तर्ज पर गैंगस्‍टर गोल्‍डी बरार ने भी शरण के लिए आवेदन किया है. पन्‍नू इस वक्‍त अपने खालिस्‍तान समर्थक आतंक के प्‍लान को सुरक्षित अमेरिका-कनाडा से आगे बढ़ा रहा है. अमेरिका पन्‍नू को एक खालिस्‍तान समर्थन एक्टिविस्‍ट मानता है जबकि भारत में वो एक आतंकी है. अनमोल भी अमेरिका में शहर लेकर यही गेम खेल सकता हैण्‍

FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 08:33 IST

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -