अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट में बड़ा खुलासा हुआ है. 37 साल के मैथ्यू लिवेल्सबर्गर ने नए साल के दिन ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में खुद को उड़ा लिया था. उसके बारे में कहा जा रहा है कि मैथ्यू का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद वह गुस्से में घर से चला गया था. इसके पांच दिन बाद ही उसने टेस्ला साइबरट्रक में ट्रंप होटल के सामने खुद को उड़ा लिया. उसकी इस हरकत से पूरा अमेरिका सहम उठा. बाइडन-ट्रंप भी थर्रा गए.
दरअसल, न्यूयॉर्क पोस्ट की मानें तो मैथ्यू लिवेल्सबर्गर का पत्नी से झगड़ा हुआ था. खुद को उड़ाने से पांच-छह दिन पहले ही उसने अपनी पत्नी से संबंध तोड़ लिए थे. उसकी एक बेटी भी है. बताया जा रहा है कि लिवेल्सबर्गर की पत्नी को उसके अफेयर के बारे में पता चल गया था. क्रिसमस के अगले दिन लिवेल्सबर्गर का पत्नी से इसी बात पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह अपने घर कोलोराडो स्प्रिंग्स से चला गया था.
पत्नी से झगड़े के बाद उठाया कदम
लास वेगास पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलोराडो छोड़ने के बाद मैथ्यू लिवेल्सबर्गर पगला गया था. उसने ट्यूरो ऐप के जरिए एक टेस्ला साइबरट्रक किराए पर लिया. फिर वह लास वेगास का रुख किया. यहां उसने नए साल के दिन ट्रंप होटल के सामने ट्रक को खड़ा किया. ट्रक में उसने पहले ही विस्फोटक रख दिया था. उसने विस्फोटकों को ब्लास्ट कर दिया. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली.
अब मामले में नए खुलासे के बाद जांचकर्ता अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या लिवेल्सबर्गर का मकसद पूरी तरह से पर्सनल था. पहले माना जा रहा था कि विस्फोट वाली जगह और गाड़ी के चुनाव को देखते हुए यह मामला राजनीतिक साजिश का हो सकता है. मगर नए खुलासे के बाद अब लग रहा है कि उसने पत्नी से झगड़े के बाद ही गुस्से में यह कदम उठाया.
एफबीआई को क्या मिला?
एफबीआई की मानें तो अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट टेरर एक्ट था या नहीं. हालांकि, अब तक नए साल के दिन न्यू ऑर्लियन्स ट्रक हमले और उसी दिन बाद में लास वेगास में साइबरट्रक विस्फोट के बीच कोई पुख्ता संबंध नहीं मिला है. न्यू ऑर्लियन्स ट्रक हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, साइबरट्रक विस्फोट में सात लोग मामूली रूप से घायल हुए थे. लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के मुताबिक, पुलिस ने क्लार्क काउंटी कॉर्नर/मेडिकल एक्जामिनर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि लिवेल्सबर्गर ने खुद को मुंह में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.
पुलिस को क्या-क्या मिला
पुलिस ने बताया कि लिवेल्सबर्गर उस वक्त गाड़ी के अंदर ही था, जब ट्रक के बेड में रखे गैसोलीन के कनस्तर और बड़े फायरवर्क मोर्टार में विस्फोट हो गया. पुलिस ने पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उसका मानना है कि ट्रक में मिला शख्स लिवेल्सबर्गर ही था. क्योंकि शव बुरी तरह से जल गया था, इसलिए जांचकर्ता डीएनए सबूतों और मेडिकल रिकॉर्ड से इसकी पुष्टि का इंतजार कर रहे थे. लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने बताया कि लिवेल्सबर्गर ने गाड़ी में रखे विस्फोटकों को ब्लास्ट करने से ठीक पहले खुद को गोली मार ली थी. उसके पैरों के पास एक हैंडगन मिली थी. यह साइबरट्रक में मिली दो सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन में से एक थी. दोनों को ही लिवेल्सबर्गर ने 30 दिसंबर को कानूनी तौर पर खरीदा था. पुलिस को ट्रक से सैन्य पहचान पत्र, पासपोर्ट, एक आईफोन और क्रेडिट कार्ड भी मिले हैं.
Tags: US News, World news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 13:02 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News