पुलिस इंस्पेक्टर ने जज को कोर्ट रूम में गोली मारी, फिर खुद किया सरेंडर

Must Read




US Judge Murder: अमेरिका के केंटकी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक पुलिस अधिकारी ने कोर्ट रूम के अंदर जज को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले पर पुलिस ने केंटकी के एक शेरिफ यानि कि पुलिस इंस्पेक्टर को अऱेस्ट किया है. वहीं, घटनास्थल पर जिला जल को मृत घोषित कर दिया गया है.

इंग्लिज न्यूज वेबसाइट CNN की रिपोर्ट के अनुसार, केंटकी पुलिस ने बताया कि जिला जज केविन मुलिंस (54) को कई गोलियां लगीं, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लेचर काउंटी के शेरिफ यानि कि पुलिस इंस्पेक्टर शॉन एम. स्टाइन्स ने जज के कक्ष में बहस के बाद केविन मुलिंस को गोली मारकर हत्या कर दी. केंटकी पुलिस ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर शॉन एम. स्टाइन्स पर प्रथम दृष्यता हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

गोली मारने के बाद शेरिफ ने किया सरेंडर

केंटकी राज्य पुलिस ट्रूपर मैट गेहार्ट ने गुरुवार (19 सितंबर) की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गोलीबारी केंटकी के व्हाइट्सबर्ग स्थित लेचर काउंटी कोर्ट में हुई है. हालांकि, उस समय कोर्ट रूम में अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन जज के कक्ष के अंदर कोई नहीं था और किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली. फिलहाल, स्टाइन्स ने गोलीबारी के बाद खुद को सरेंडर कर दिया और बिना किसी घटना के उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में शेरिफ कर रहा पुलिस की मदद

पुलिस अधिकारी ट्रूपर मैट गेहार्ट ने कहा कि इस घटना से शहर स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि हम सभी इस घटना से हिल गए हैं. ट्रूपर मैट गेहार्ट ने आगे कहा कि फिलहाल, शेरिफ शॉन एम. स्टाइन्स पुलिस अधिकारियों के साथ पूछताछ में सहयोग कर रहा है. हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद काउंटी के शेरिफ यानि कि थाना प्रभारी का पद कौन संभालेगा.

गोलीबारी की घटना के बाद कोर्ट में कामकाज हुआ बंद

इस दौरान केंटकी कोर्ट के अधिकारियों ने गुरुवार (19 सितंबर) को बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद सर्किट और जिला कोर्टों के साथ-साथ सर्किट कोर्ट क्लर्क का ऑफिस भी तब तक बंद रहेगा, जब तक कि कामकाज फिर से शुरू नहीं हो जाता.





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -