Last Updated:February 21, 2025, 06:08 IST
FBI Director Kash Patel: काश पटेल एफबीआई के डायरेक्टर बन गए. सीनेट ने मामूली अंतर से मंजूरी दी. डेमोक्रेट्स ने विरोध किया. काश ने एफबीआई में बदलाव की बात कही. ट्रंप के करीबी और भारतीय मूल के हैं.
काश पटेल अब एफबीआई के डायरेक्ट बन गए हैं
FBI Director Kash Patel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंडियन दोस्त और वफादार काश पटेल अब एफबीआई के डायरेक्ट बन गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक काश पटेल की एफबीआई चीफ के रूप में नियुक्ति को सीनेट ने हरी झंडी दिखा दी. सीनेट में हुए मतदान में उन्हें 51-49 के मामूली अंतर से बहुमत हासिल हुआ. डेमोक्रेट सांसदों ने काश पटेल की नियुक्ति का विरोध किया. उनकी योग्यता पर सवाल उठाए. उनका कहना था कि काश पटेल ट्रंप के इशारे पर काम करेंगे और रिपब्लिकन नेता के विरोधियों को निशाना बनाएंगे. यहां बताना जरूरी है कि काश पटेल एफबीआई की कार्यशैली के आलोचक रहे हैं. अमेरिका में तो इन्हें ट्रंप का हनुमान भी कहते हैं.
नियुक्ति के बाद काश पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर खुशी का इजहार किया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे नौवें एफबीआई निदेशक के रूप में पुष्टि की गई, यह मेरे लिए सम्मान की बात है. राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बोंडी आपके अटूट विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद. “जी-मेन” से लेकर 9/11 के बाद हमारे देश की सुरक्षा तक, एफबीआई का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. अमेरिकी लोगों को एक ऐसे एफबीआई की जरूरत है जो पारदर्शी हो, जवाबदेह हो और न्याय के लिए प्रतिबद्ध हो. हमारी न्याय व्यवस्था के राजनीतिकरण ने जनता का भरोसा तोड़ा है- लेकिन आज से ये बंद होगा. निदेशक के रूप में मेरा मिशन स्पष्ट है: अच्छे पुलिसवालों को पुलिसिंग करने दें – और एफबीआई में विश्वास कायम करें. ब्यूरो के समर्पित पुरुषों और महिलाओं और हमारे सहयोगियों के साथ काम करते हुए हम एक ऐसे एफबीआई का पुनर्निर्माण करेंगे जिस पर अमेरिकी लोगों को गर्व होगा. और जो लोग अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं – इसे अपनी चेतावनी समझ लें. हम इस ग्रह के हर कोने में आपका शिकार करेंगे. पहले मिशन. अमेरिका हमेशा. चलो काम पर लगें.’
एफबीआई में होंगे बदलाव?
काश पटेल की नियुक्ति के बाद तय है कि एफबीआई में बड़े बदलाव संभव हैं. काश पटेल पहले ही कह चुके हैं कि वह एफबीआई में बड़े बदलाव करेंगे. इनमें वाशिंगटन स्थित मुख्यालय में कर्मचारियों की संख्या में कमी और खुफिया जानकारी जुटाने और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे कामों के बजाय अपराध से निपटने जैसे एफबीआई के पारंपरिक कामों पर नए सिरे से जोर देना शामिल है. पिछले दो दशकों में एफबीआई की भूमिका को खुफिया जानकारी जुटाने और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे कामों से परिभाषित किया जाता रहा है.
कौन है काश पटेल
काश पटेल भारतीय मूल के अमेरिकी हैं. वह न्यूयॉर्क के हैगार्डन सिटी के रहने वाले हैं. काश पटेल के माता-पिता गुजरात से थे. उनका परिवार 1970 के दशक की शुरुआत में विदेश चला गया था. पहले वे युगांडा में रहे. उसके बाद जातीय भेदभाव के कारण युगांडा छोड़कर कनाडा में बस गए. उनके पिता को एक एविएशन फर्म में वित्तीय अधिकारी के रूप में नौकरी मिलने के बाद उनका परिवार बाद में अमेरिका चला गया. उनका परिवार हिंदू है. ऐसा कहते हैं कि काश पटेल अब भी अविवाहित हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास बताए जाते हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंड से इतिहास और क्रिमिनल जस्टिस यानी आपराधिक न्याय में हुई है.
ट्रंप राज 1.0 में भी निभा चुके रोल
काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई थी. तब उन्होंने ISIS, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे अल-कायदा नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. बस यहीं से काश पटेल ट्रंप की नजरों में आ गए. उन्होंने अमेरिकी बंधकों को वापस स्वदेश लाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा काश पटेल ने इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ वकील के रूप में भी काम किया था.काश पटेल ने अमेरिका की राज्य और संघीय अदालतों में हत्या, तस्करी जैसे केस लड़े हैं. वह ट्रंप के जबरा फैन हैं. वह ट्रंप के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
February 21, 2025, 06:08 IST
ट्रंप के ‘हनुमान’ काश पटेल बने FBI चीफ, सीनेट की मंजूरी मिलते ही भर दी हुंकार
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News